मैं तुझे और तेरे पश्चात् तेरे वंश को स्थायी अधिकार के लिए समस्त कनान देश दूँगा, जिस पर अभी तू प्रवासी है। मैं उनका भी परमेश्वर हूँगा।’
उत्पत्ति 37:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) याकूब कनान देश में रहते थे, जहाँ उनके पिता ने प्रवास किया था। पवित्र बाइबल याकूब ठहर गया और कनान प्रदेश में रहने लगा। यह वही प्रदेश है जहाँ उसका पिता आकर बस गया था। Hindi Holy Bible याकूब तो कनान देश में रहता था, जहां उसका पिता परदेशी हो कर रहा था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) याक़ूब तो कनान देश में रहता था, जहाँ उसका पिता परदेशी होकर रहा था। नवीन हिंदी बाइबल याकूब कनान देश में रहता था, जहाँ उसका पिता परदेशी होकर रहा था। सरल हिन्दी बाइबल याकोब कनान देश में रहते थे. वहीं तो उनके पिता परदेशी होकर रहे थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 याकूब तो कनान देश में रहता था, जहाँ उसका पिता परदेशी होकर रहा था। |
मैं तुझे और तेरे पश्चात् तेरे वंश को स्थायी अधिकार के लिए समस्त कनान देश दूँगा, जिस पर अभी तू प्रवासी है। मैं उनका भी परमेश्वर हूँगा।’
‘मैं आप लोगों के मध्य प्रवासी के रूप में रहता हूँ। मुझे कब्रिस्तान के लिए अपने यहाँ भूमि दीजिए कि मैं अपनी पत्नी का शव गाड़कर उसे आंखों से दूर करूं।’
वह तुझे और तेरे साथ तेरे वंशजों को अब्राहम की आशिष प्रदान करे, जिससे तू अपने प्रवास के उस देश पर अधिकार करे, जिसे परमेश्वर ने अब्राहम को दिया था।’
मगदीएल और ईरम। जो देश एदोम वंशियों ने अपने अधिकार में कर लिया था, उसके निवास स्थानों के अनुसार ये ही एदोम (अर्थात् एसाव, जो एदोम वंशियों का राष्ट्रपिता है) के वंशजों के मुखिया हैं।
उन दोनों के पास इतनी सम्पत्ति हो गई थी कि वे एक साथ नहीं रह सकते थे। जिस देश में वे प्रवास कर रहे थे, वह दोनों को समा नहीं सकता था; क्योंकि उनके पास बहुत पशु थे।