Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 36:43 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

43 मगदीएल और ईरम। जो देश एदोम वंशियों ने अपने अधिकार में कर लिया था, उसके निवास स्‍थानों के अनुसार ये ही एदोम (अर्थात् एसाव, जो एदोम वंशियों का राष्‍ट्रपिता है) के वंशजों के मुखिया हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

43 मग्दीएल अधिपति, ईराम अधिपति: एदोमवंशियों ने जो देश अपना कर लिया था, उसके निवास स्थानों में उनके ये ही अधिपति हुए। और एदोमी जाति का मूलपुरूष ऐसाव है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

43 मग्दीएल अधिपति, ईराम अधिपति : एदोमवंशियों ने जो देश अपना कर लिया था, उसके निवास–स्थानों में उनके ये ही अधिपति हुए; एदोमी जाति का मूलपुरुष एसाव है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

43 मग्दिएल मुखिया, ईराम मुखिया। एदोमवंशियों ने अपने निवासस्थानों के अनुसार जिस देश को अपने अधिकार में ले लिया था उसमें उनके मुखिया ये ही थे; एदोमवंशियों का मूलपुरुष एसाव था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

43 मगदिएल, इराम. ये सभी एदोम देश के प्रधान हुए. एक प्रदेश में जो रहा, उस प्रदेश का नाम भी वही था जो उनका पारिवारिक नाम था. यह एसाव, जो एदोमियों का गोत्रपिता था, उसका परिवार है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 36:43
15 क्रॉस रेफरेंस  

अब्राहम के पुत्र यिश्‍माएल की वंशावली, जिसको सारा की मिस्री दासी हागार ने अब्राहम से जन्‍म दिया था, यह है :


उसने याकूब से कहा, ‘मुझे लाल-लाल वस्‍तु में से कुछ खिला, क्‍योंकि मुझे बहुत भूख लगी है।’ (इसलिए उसका नाम ‘एदोम’ भी पड़ा।)


ये एसाव के वंशजों के मुखिया हुए : एसाव के ज्‍येष्‍ठ पुत्र एलीपज के वंश में ये मुखिया हुए : तेमान, ओमर, सपो, कनज,


कनज, तेमान, मिबसार,


पहाड़ी प्रदेश सेईर में एहने वाले एदोम वंशियों के राष्‍ट्रपिता एसाव की वंशावली यह है :


याकूब कनान देश में रहते थे, जहाँ उनके पिता ने प्रवास किया था।


इसलिए तुमने नहीं, वरन् परमेश्‍वर ने मुझे यहाँ भेजा है। उसी ने मुझे फरओ का प्रधान मन्‍त्री, उसके महल का स्‍वामी और समस्‍त मिस्र देश का शासक नियुक्‍त किया है।


मगदीएल और ईरम। ये एदोम देश के सामन्‍त थे।


मओनोतई का पुत्र ओप्राह था। सरायाह का पुत्र योआब था। योआब हराशीम घाटी में रहनेवालों का संस्‍थापक था; क्‍योंकि ये कारीगर थे।


एदोम कबीले के मुखिया आतंकित हो गए, मोआब कबीले के नेताओं पर कम्‍पन छा गया, समस्‍त कनान-निवासी डर से पिघल गए।


मूसा ने कादेश मरूद्यान से एदोम देश के राजा के पास दूत भेजे और कहा, ‘आपके भाई-बन्‍धु इस्राएली यों कहते हैं : आप उन सब कष्‍टों को जानते ही हैं, जो हमने झेले हैं।


उन्‍हें युद्ध के लिए मत उकसाना; क्‍योंकि मैं तुम्‍हें उनकी भूमि का एक टुकड़ा भी नहीं दूंगा; नहीं, पैर का तलवा रखने तक के लिए भी भूमि नहीं दूंगा। मैंने एसाव को सेईर पर्वत पैतृक अधिकार के लिए प्रदान किया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों