ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 23:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हित्तियों ने अब्राहम को उत्तर दिया,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हित्ती लोगों ने इब्राहीम को उत्तर दिया,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हित्तियों ने इब्राहीम से कहा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हित्तियों ने अब्राहम से कहा,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हित्तियों ने अब्राहम से कहा,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

हित्तियों ने अब्राहाम से कहा,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हित्तियों ने अब्राहम से कहा,

अध्याय देखें



उत्पत्ति 23:5
6 क्रॉस रेफरेंस  

कनान ने अपने पहिलौठे पुत्र सीदोन को उत्‍पन्न किया, तदुपरान्‍त हेत,


वह शव के सामने से उठकर उस देश के निवासी, हित्तियों से बोले,


‘मैं आप लोगों के मध्‍य प्रवासी के रूप में रहता हूँ। मुझे कब्रिस्‍तान के लिए अपने यहाँ भूमि दीजिए कि मैं अपनी पत्‍नी का शव गाड़कर उसे आंखों से दूर करूं।’


‘हे स्‍वामी, हमारी बात सुनिए। आप तो हमारे मध्‍य में परम शक्‍तिमान हैं। आप हमारी सर्वोत्तम कबर में शव को गाड़ दीजिए। हममें से कोई भी व्यक्‍ति अपनी कबर आपको देना अस्‍वीकार न करेगा, और न शव गाड़ने में रुकावट डालेगा।’


कनान सीदोन और हेत जातियों का पिता हुआ। सीदोनी कनान की ज्‍येष्‍ठ सन्‍तान थे।


किन्‍तु वह दरिद्र को पीड़ा से निकाल कर उन्नत करता है, वह उनके परिवारों को रेवड़ के सदृश विशाल बनाता है।