Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

उत्पत्ति 23 - नवीन हिंदी बाइबल


सारा की मृत्यु

1 सारा एक सौ सत्ताईस वर्ष तक जीवित रही; सारा की कुल आयु इतनी थी।

2 तब कनान देश के किर्यतर्बा (अर्थात् हेब्रोन) में उसकी मृत्यु हो गई, और अब्राहम सारा के लिए विलाप करने वहाँ गया।

3 तब अब्राहम अपनी मृत पत्‍नी के पास से उठकर हित्तियों से कहने लगा,

4 “मैं तो तुम्हारे बीच अतिथि और परदेशी हूँ; मुझे अपने मध्य कब्र के लिए भूमि दे दो कि मैं अपनी मृत पत्‍नी को गाड़ सकूँ।”

5 हित्तियों ने अब्राहम से कहा,

6 “हे हमारे स्वामी, हमारी सुन; तू तो हमारे बीच एक बड़ा प्रधान है। हमारी कब्रों में से अपनी पसंद की किसी भी कब्र में अपने मृतक को गाड़। हममें से कोई तुझे तेरी मृत पत्‍नी को गाड़ने के लिए अपनी कब्र देने से इनकार न करेगा।”

7 तब अब्राहम खड़ा हुआ और उस देश के निवासी हित्तियों को प्रणाम किया,

8 और उनसे कहा, “यदि तुम्हारी यह इच्छा है कि मैं अपनी मृत पत्‍नी को गाड़ूँ, तो मेरी सुनो, और सोहर के पुत्र एप्रोन से मेरे लिए विनती करो,

9 कि वह अपनी मकपेलावाली गुफा मुझे दे दे जो उसकी भूमि की सीमा पर है। वह उसका पूरा मूल्य लेकर मुझे दे दे कि तुम्हारे मध्य कब्र के लिए वह मेरी भूमि हो जाए।”

10 एप्रोन तो हित्तियों के बीच बैठा हुआ था, इसलिए जितने हित्ती उसके नगर के फाटक से होकर भीतर गए, उन सब के सामने उसने अब्राहम को उत्तर दिया,

11 “हे मेरे स्वामी, ऐसा नहीं, मेरी सुन। वह भूमि मैं तुझे देता हूँ, और उसमें जो गुफा है, वह भी मैं तुझे देता हूँ; अपने जातिवालों के सामने मैं उसे तुझे दे देता हूँ। तू अपनी मृत पत्‍नी को कब्र में रख।”

12 तब अब्राहम ने उस देश के निवासियों को प्रणाम किया,

13 और उस देश के लोगों के सामने उसने एप्रोन से कहा, “यदि तू ऐसा चाहता है, तो मेरी सुन : मैं उस भूमि का मूल्य तुझे दे देता हूँ; उसे मुझसे ले ले, तब मैं अपनी मृत पत्‍नी को वहाँ गाड़ूँगा।”

14 तब एप्रोन ने अब्राहम को उत्तर दिया,

15 “हे मेरे स्वामी, मेरी सुन। उस भूमि का मूल्य तो चाँदी के चार सौ शेकेल है; पर मेरे और तेरे बीच यह क्या है? अपनी मृत पत्‍नी को कब्र में रख।”

16 अब्राहम ने एप्रोन की बात मानकर उसे उतनी चाँदी तौल दी, जितनी एप्रोन ने हित्तियों के सामने कही थी, अर्थात् चाँदी के चार सौ ऐसे शेकेल जो व्यापारियों में चलते थे।

17 इस प्रकार एप्रोन की भूमि, जो मम्रे के सामने मकपेला में थी, अर्थात् वह भूमि जिसमें गुफा थी और वे सब वृक्ष जो उसमें और उसके चारों ओर सीमा पर थे,

18 अब्राहम के अधिकार में आ गई। यह कार्य उन सब लोगों के सामने अर्थात् हित्तियों की उपस्थिति में हुआ, जो उसके नगर के फाटक में से होकर जाते थे।

19 इसके बाद अब्राहम ने अपनी पत्‍नी सारा को मकपेलावाली भूमि की उस गुफा में मिट्टी दी, जो मम्रे (अर्थात् हेब्रोन) के सामने कनान देश में है।

20 इस प्रकार वह भूमि और जो गुफा उसमें थी, कब्र के लिए हित्तियों के पास से अब्राहम के अधिकार में आ गई।

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों