ये बारह वर्ष तक कदार्लाओमर के अधीन रहे; किन्तु तेरहवें वर्ष उन्होंने विद्रोह कर दिया।
उत्पत्ति 14:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) चौदहवें वर्ष कदार्लाओमर और उसके सन्धिबद्ध राजा चढ़ आए। वे अशतरोत-कर्नयिम में रपाई जाति को, हाम में जूजी जाति को, शाबेकिर्यातईम में एमी जाति को पवित्र बाइबल इसलिए चौदहवें वर्ष कदोर्लाओमेर अन्य राजाओं के साथ उनसे लड़ने आया। कदोर्लाओमेर और उसके साथ के राजाओं ने रपाई लोगों को अशतरोत्कनम में हराया। उन्होंने हाम में जीजूजि लोगों को भी हराया। उन्होंने एमि लोगों को शाबेकिर्यातैम में हराया Hindi Holy Bible सो चौदहवें वर्ष में कदोर्लाओमेर, और उसके संगी राजा आए, और अशतरोत्कनम में रपाइयों को, और हाम में जूजियों को, और शबेकिर्यातैम में एमियों को, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) चौदहवें वर्ष में कदोर्लाओमेर और उसके संगी राजा आए, और अशतरोत्कनम में रपाइयों को, और हाम में जूजियों को, और शाबेकिर्यातैम में एमियों को, नवीन हिंदी बाइबल चौदहवें वर्ष में कदोर्लाओमेर और उसके साथ के राजाओं ने आकर अशतरोत्कनम में रपाइयों को, और हाम में जूजियों को, और शाबेकिर्यातैम में एमियों को, सरल हिन्दी बाइबल चौदहवें वर्ष में खेदोरलाओमर तथा उसके मित्र राजाओं ने आकर अश्तेरोथ-करनाइम में रेफाइम को, हाम में ज़ुज़ीम को, शावेह-किरयथाईम में एमियों को, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 चौदहवें वर्ष में कदोर्लाओमेर, और उसके संगी राजा आए, और अश्तारोत्कनम में रापाइयों को, और हाम में जूजियों को, और शावे-किर्यातैम में एमियों को, |
ये बारह वर्ष तक कदार्लाओमर के अधीन रहे; किन्तु तेरहवें वर्ष उन्होंने विद्रोह कर दिया।
तीस योद्धाओं में से तीन महायोद्धा फसल की कटनी के आरम्भिक दिनों में निकले। वे दाऊद के पास अदूल्लाम गुफा में आए। पलिश्ती सैन्य-दल रपाईम घाटी में पड़ाव डाले हुए था।
एक बार पलिश्ती सेना रपाईम घाटी में पड़ाव डाले हुए थी। तीस योद्धाओं में से तीन महायोद्धा निकले। वे दाऊद के पास अदुल्लाम गुफा में आए, जहां दाऊद ने आश्रय लिया था।
वहां उन्हें अच्छा और उपजाऊ चरागाह मिला। चरागाह की भूमि खूब विस्तृत, निर्जन और शान्त थी; क्योंकि वहां के मूल निवासी, जो उनसे पहले वहां निवास करते थे, हाम के वंशज थे।
उसने मिस्र देश में समस्त पहिलौठों को, हाम के शिविरों में उत्पन्न पौरुष के प्रथम फलों को नष्ट कर दिया।
रपाइम की घाटी में जैसे फसल काटनेवाला बालों को काटकर अपनी बाहों में भरता है, फिर भी वहाँ किसान सिला बीनता है।
स्वर्गिक सेनाओं के प्रभु, इस्राएल के परमेश्वर ने मोआब देश के सम्बन्ध में यों कहा : ‘शोक! नबो नगर खण्डहर हो गया। शत्रु-सेना ने किर्यातइम नगर पर अधिकार कर लिया, उसका मुंह पराजय के अपमान से काला हो गया। ऊंचा गढ़ धूल-धूसरित कर दिया गया, उसे भी अपमान का घूंट पीना पड़ा।
जब मूसा ने एमोरी जाति के राजा सीहोन को, जो हेश्बोन में रहता था, और बाशान के राजा ओग को, जो अश्तारोत तथा एद्रेई में रहता था, पराजित किया, तब उसके पश्चात्
(बाशान का राजा ओग रपाई जाति का अन्तिम जीवित व्यक्ति था। उसकी शव-पेटिका लोह-पाषण की थी। वह अम्मोनियों के रब्बाह नगर में अब तक विद्यमान है। मानक माप के अनुसार वह प्राय: चार मीटर लम्बी और डेढ़ मीटर चौड़ी थी।)
मैंने मनश्शे गोत्र के आधे वंशजों को, शेष गिलआद प्रदेश और सम्पूर्ण बाशान−ओग का राज्य−अर्थात् अर्गोब का समस्त क्षेत्र दिया था। (बाशान का यह सम्पूर्ण क्षेत्र रपाई देश कहलाता है।
जब तक प्रभु तुम्हारे भाई-बन्धुओं को भी तुम्हारे समान शान्ति-स्थल नहीं प्रदान करेगा और वे उस प्रदेश को अपने अधिकार में नहीं कर लेंगे जो तुम्हारा प्रभु परमेश्वर उन्हें यर्दन नदी के उस पार प्रदान कर रहा है। तत्पश्चात् तुम में से प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने अधिकार-क्षेत्र को, जो मैंने उसे प्रदान किया है, लौट आएगा।”
उन्होंने अश्तारोत और एद्रेई नगर में रहनेवाले रपाई जाति के अन्तिम वंशज और बाशान के राजा ओग को भी पराजित किया था।
ओग का राज्य, जो अश्तारोत और एद्रेई नगरों पर राज्य करता था, (ओग रपाई जाति का अन्तिम राजा था)। मूसा ने इन जातियों को पराजित कर निकाल दिया था।
इसके अतिरिक्त आधा गिलआद प्रदेश, तथा बाशान प्रदेश में ओग के राज्य के नगर अश्तारोत और एद्रेई थे। ये नगर मनश्शे के पुत्र माकीर के आधे वंशजों के परिवारों को पैतृक-अधिकार में प्रदान किए गए थे।
इसके अतिरिक्त यर्दन नदी की पूर्व दिशा के एमोरी जाति के दो राजाओं, हेश्बोन नगर के राजा सीहोन और अश्तारोत नगर में रहनेवाले बाशान के राजा ओग, के साथ किए गए आप के प्रभु के व्यवहार के विषय में भी हमने सुना है।