Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 1:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 जब मूसा ने एमोरी जाति के राजा सीहोन को, जो हेश्‍बोन में रहता था, और बाशान के राजा ओग को, जो अश्‍तारोत तथा एद्रेई में रहता था, पराजित किया, तब उसके पश्‍चात्

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 यह यहोवा की सहायता से उनके द्वारा एमोरी लोगों के राजा सीहोन और बाशान के राजा ओग को पराजित किए जाने के बाद हुआ। (सीहोन हेशबोन और ओग अशतारोत एवं एद्रेई में रहते थे।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 अर्थात जब मूसा ने ऐमोरियों के राजा हेशबोनवासी सीहोन और बाशान के राजा अशतारोतवासी ओग को एद्रेई में मार डाला,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 अर्थात् जब मूसा ने एमोरियों के राजा हेशबोनवासी सीहोन और बाशान के राजा अशतारोतवासी ओग को एद्रेई में मार डाला,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 इस समय वह हेशबोनवासी अमोरियों के राजा सीहोन और अश्तारोथ और एद्रेइ के शासक बाशान के राजा ओग को हरा चुके थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 अर्थात् जब मूसा ने एमोरियों के राजा हेशबोनवासी सीहोन और बाशान के राजा अश्तारोतवासी ओग को एद्रेई में मार डाला,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 1:4
13 क्रॉस रेफरेंस  

चौदहवें वर्ष कदार्लाओमर और उसके सन्‍धिबद्ध राजा चढ़ आए। वे अशतरोत-कर्नयिम में रपाई जाति को, हाम में जूजी जाति को, शाबेकिर्यातईम में एमी जाति को


‘तूने मार्ग में अनेक राज्‍य और जातियां उनके वश में कीं, और सीमावर्ती राष्‍ट्रों पर उनका अधिकार कर दिया। अत: उन्‍होंने हेश्‍बोन देश के राजा सीहोन और बाशान देश के राजा ओग को पराजित कर उनके देशों पर अधिकार कर लिया।


अमोरियों के राजा सीहोन को, बाशान के राजा ओग को और कनान के समस्‍त राज्‍यों के शासकों को!


मोआब देश में, यर्दन नदी के उस पार उन्‍होंने स्‍वयं इस व्‍यवस्‍था की व्‍याख्‍या करना आरम्‍भ किया। मूसा ने कहा :


‘अत: मैंने कदेमोत के निर्जन प्रदेश से हेश्‍बोन के राजा सीहोन के पास दूत भेजे थे। उनके द्वारा यह शान्‍ति-सन्‍देश कहा था,


‘हम आगे बढ़े थे, और बाशान के मार्ग की ओर गए थे। तब बाशान का राजा ओग अपने सब सैनिकों के साथ हमारा सामना करने, हमसे एद्रेई में युद्ध करने के लिए निकल आया।


जैसा हमने हेश्‍बोन के राजा सीहोन को नष्‍ट किया था वैसा ही उनको पूर्णत: नष्‍ट कर दिया; पुरुष, स्‍त्री और बच्‍चे सहित एक-एक नगर को अर्पित समझकर पूर्णत: नष्‍ट कर दिया।


उन्‍होंने उसके देश एवं बाशान के राजा ओग के देश पर भी अधिकार कर लिया। ये एमोरी जाति के दोनों राजा यर्दन नदी के उस पार, पूर्व दिशा में रहते थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों