ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 21:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘मेरी बातों को ध्‍यान से सुनो; मेरा यह कथन ही तुम्‍हारे लिए शान्‍तिदायक वचन बने।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“तू कान दे उस पर जो मैं कहता हूँ, तेरे सुनने को तू चैन बनने दे जो तू मुझे देता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

चित्त लगाकर मेरी बात सुनो; और तुम्हारी शान्ति यही ठहरे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“चित्त लगाकर मेरी बात सुनो; और तुम्हारी शान्ति यही ठहरे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“अब ध्यान से मेरी बात सुन लो और इससे तुम्हें सांत्वना प्राप्‍त हो.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“चित्त लगाकर मेरी बात सुनो; और तुम्हारी शान्ति यही ठहरे।

अध्याय देखें



अय्यूब 21:2
14 क्रॉस रेफरेंस  

मेरी बातों को सावधानी से सुनो; मेरी घोषणाओं पर ध्‍यान दो!


अब तुम मेरे तर्कों को सुनो, और मेरी दलीलों पर ध्‍यान दो।


क्‍या परमेश्‍वर के शान्‍तिदायक वचन अथवा तुमसे कहे गए कोमल वचन तुम्‍हारी दृष्‍टि में कोई महत्‍व नहीं रखते?


‘मैं ऐसी बहुत-सी बातें सुन चुका हूँ; तुम-सब मेरा दु:ख बढ़ानेवाले शान्‍तिदाता हो!


‘तुम कब तक शब्‍दों के जाल को पकड़ते रहोगे? पहले सोच लो, तब हम बात करेंगे।


अय्‍यूब ने अपने मित्रों को उत्तर दिया,


पहले मेरी बातें सुनकर सह लो, ताकि मैं अपना पक्ष प्रस्‍तुत कर सकूँ। जब मैं अपनी बातें समाप्‍त कर लूँगा तब तुम मेरा मजाक उड़ाना।


‘ओ अय्‍यूब, अब तुम मेरी बात सुनो; मेरे सब शब्‍दों पर कान दो।


‘ओ बुद्धिमान लोगो, मेरी बात सुनो! ओ ज्ञानियो, मेरे तर्क ध्‍यान से सुनो!


जो भोजन नहीं है, उस पर पैसा क्‍यों खर्च करते हो? जिससे सन्‍तोष नहीं मिलता, उसके लिए परिश्रम क्‍यों करते हो? ध्‍यान से मेरी बात सुनो! तब तुम्‍हें खाने को उत्तम वस्‍तु प्राप्‍त होगी, और तुम स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन खाकर तृप्‍त होगे।


इसलिए हमें जो सन्‍देश मिला है, उस पर अच्‍छी तरह ध्‍यान देना चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि हम मार्ग से भटक जायें।


जब यह समाचार योताम को मिला तब वह गरिज्‍जीम पर्वत पर गया। वह शिखर पर खड़ा हुआ। उसने उच्‍च स्‍वर में पुकार कर उनसे कहा, ‘ओ शकेम नगर के प्रमुख नागरिको! मेरी बात सुनो, जिससे परमेश्‍वर भी तुम्‍हारी बात सुने।