Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 21:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 “चित्त लगाकर मेरी बात सुनो; और तुम्हारी शान्ति यही ठहरे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 “तू कान दे उस पर जो मैं कहता हूँ, तेरे सुनने को तू चैन बनने दे जो तू मुझे देता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 चित्त लगाकर मेरी बात सुनो; और तुम्हारी शान्ति यही ठहरे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 ‘मेरी बातों को ध्‍यान से सुनो; मेरा यह कथन ही तुम्‍हारे लिए शान्‍तिदायक वचन बने।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 “अब ध्यान से मेरी बात सुन लो और इससे तुम्हें सांत्वना प्राप्‍त हो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

2 “चित्त लगाकर मेरी बात सुनो; और तुम्हारी शान्ति यही ठहरे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 21:2
14 क्रॉस रेफरेंस  

चित्त लगाकर मेरी बात सुनो, और मेरी विनती तुम्हारे कान में पड़े।


मेरा विवाद सुनो, और मेरी बहस की बातों पर कान लगाओ।


परमेश्‍वर की शान्तिदायक बातें, और जो वचन तेरे लिये कोमल हैं, क्या वे तेरी दृष्‍टि में तुच्छ हैं?


“ऐसी बहुत सी बातें मैं सुन चुका हूँ, तुम सब के सब निकम्मे शान्तिदाता हो।


“तुम कब तक फन्दे लगा लगाकर वचन पकड़ते रहोगे? चित्त लगाओ, तब हम बोलेंगे।


तब अय्यूब ने कहा,


मेरी कुछ तो सहो कि मैं भी बातें करूँ; और जब मैं बातें कर चुकूँ, तब ठट्ठा करना।


“तौभी हे अय्यूब! मेरी बातें सुन ले, और मेरे सब वचनों पर कान लगा।


“हे बुद्धिमानो! मेरी बातें सुनो, और हे ज्ञानियो! मेरी बातों पर कान लगाओ;


जो भोजनवस्तु नहीं है, उसके लिये तुम क्यों रुपया लगाते हो, और जिस से पेट नहीं भरता उसके लिये क्यों परिश्रम करते हो? मेरी ओर मन लगाकर सुनो, तब उत्तम वस्तुएँ खाने पाओगे और चिकनी चिकनी वस्तुएँ खाकर सन्तुष्‍ट हो जाओगे।


इस कारण चाहिए कि हम उन बातों पर जो हम ने सुनी हैं, और भी मन लगाएँ, ऐसा न हो कि बहककर उन से दूर चले जाएँ।


इसका समाचार सुनकर योताम गिरिज्जीम पहाड़ की चोटी पर जाकर खड़ा हुआ, और ऊँचे स्वर से पुकार के कहने लगा, “हे शकेम के मनुष्यो, मेरी सुनो, इसलिये कि परमेश्‍वर तुम्हारी सुने।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों