ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 इतिहास 5:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जो पुरोहित भवन में उपस्‍थित थे, उन्‍होंने बिना श्रेणियों का विचार किए, स्‍वयं को शुद्ध किया था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब वे सभी याजक पवित्र स्थान से बाहर आए। सभी वर्ग के याजकों ने अपने को पवित्र कर लिया था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जब याजक पवित्रस्थान से निकले ( जितने याजक उपस्थित थे, उन सभों ने तो अपने अपने को पवित्र किया था, और अलग अलग दलों में हो कर सेवा न करते थे;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जब याजक पवित्रस्थान से निकले (जितने याजक उपस्थित थे, उन सभों ने अपने अपने को पवित्र किया था, और अलग अलग दलों में होकर सेवा न करते थे;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

पवित्र स्थल से पुरोहित बाहर आ गए. हर एक दल के पुरोहित ने अपने आपको शुद्ध किया हुआ था.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जब याजक पवित्रस्थान से निकले (जितने याजक उपस्थित थे, उन सभी ने अपने-अपने को पवित्र किया था, और अलग-अलग दलों में होकर सेवा न करते थे;

अध्याय देखें



2 इतिहास 5:11
13 क्रॉस रेफरेंस  

अत: पुरोहितों और उप-पुरोहितों ने इस्राएली राष्‍ट्र के प्रभु परमेश्‍वर की मंजूषा को उठाकर लाने के लिए स्‍वयं को शुद्ध किया।


इन लेवीय उप-पुरोहितों ने अपने भाई-बन्‍धुओं को एकत्र किया, और स्‍वयं को शुद्ध किया। तत्‍पश्‍चात् वे राजा हिजकियाह के आदेश के अनुसार प्रभु के भवन को साफ और शुद्ध करने के लिए उसके भीतर गए। प्रभु ने राजा हिजकियाह को यह कार्य करने का आदेश दिया था।


किन्‍तु बलि-पशुओं की खाल उतारने के लिए पुरोहितों की संख्‍या कम पड़ गई। अत: उनके भाई-बन्‍धु उप-पुरोहितों ने काम पूरा करने में उनकी सहायता की। अन्‍य पुरोहितों ने भी काम पूरा करने के लिए स्‍वयं को शुद्ध किया। स्‍वयं को शुद्ध करने का उत्‍साह उप-पुरोहितों में पुरोहितों की अपेक्षा अधिक था।


राजा हिजकियाह ने उनसे कहा, ‘ओ लेवी-वंशजो, मेरी बात सुनो। अब तुम स्‍वयं को तथा अपने पूर्वजों के प्रभु परमेश्‍वर के भवन को शुद्ध करो, और पवित्र स्‍थान से गन्‍दगी को दूर करो।


उन्‍होंने दूसरे महीने की चौदहवीं तारीख को पास्‍का-पर्व के मेमने का वध किया। यह देख कर पुरोहित और उप-पुरोहित लज्‍जित हुए। उन्‍होंने स्‍वयं को शुद्ध किया, और प्रभु के भवन में अग्‍नि-बलि चढ़ाई।


तुम अपने पितृकुल तथा अपने-अपने दल के अनुसार सेवा के लिए स्‍वयं को तैयार करो। ऐसा ही निर्देश इस्राएल देश के राजा दाऊद तथा उसके पुत्र राजा सुलेमान ने लिखित रूप में दिया था।


प्रभु के आदेश का पालन करने के लिए पास्‍का का पर्व मनाओ। पास्‍का-पर्व के मेमने का वध करो, और यों अपने को शुद्ध कर अपने जाति भाई-बन्‍धु साधारण जनों को प्रभु के लिए तैयार करो। यही आज्ञा प्रभु ने मूसा के माध्‍यम से दी थी।’


लेवीय कुल के गायक, आसाफ, हेमान, यदूतून, उनके पुत्र और नाते-रिश्‍तेदार सूती-मलमल की पोशाक पहिने हुए और हाथों में वाद्य-यन्‍त्र−झांझ, सारंगियां और वीणा−लिए हुए वेदी के पूर्व में खड़े थे। उनके साथ तुरही बजाने वाले एक सौ बीस पुरोहित भी थे।


जब भोज-उत्‍सव के दिन समाप्‍त हो जाते, तब अय्‍यूब सन्‍देश भेजता और अपने पुत्रों को बुलवाकर उनको शुद्ध करता था। वह उनकी शुद्धि के लिए सबेरे उठता और अपने सात पुत्रों की गिनती के अनुसार, सात अग्‍नि-बलि चढ़ाता था, क्‍योंकि अय्‍यूब सोचता था, ‘यह हो सकता है कि मेरे पुत्रों ने पाप किया हो, और अपने हृदय में ईश-निन्‍दा की हो।’ अय्‍यूब प्रत्‍येक भोज-उत्‍सव पर हर बार ऐसा ही किया करता था।


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘तू लोगों के पास जा, उन्‍हें आज और कल शुद्ध कर। वे अपने वस्‍त्र धोएँ