ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 इतिहास 12:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जो कार्य प्रभु की दृष्‍टि में बुरा था, वही उसने किया। उसने प्रभु की इच्‍छा जानने तथा उसको खोजने में मन नहीं लगाया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

रहूबियाम ने बुरी चीज़ें इसलिये कीं क्योंकि उसने अपने हृदय से यहोवा की आज्ञा पालन करने का निश्चय नहीं किया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उसने वह कर्म किया जो बुरा है, अर्थात उसने अपने मन को यहोवा की खोज में न लगाया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसने वह कार्य किया जो बुरा है, अर्थात् उसने अपने मन को यहोवा की खोज में न लगाया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जीवन में वह वही सब करता रहा, जो गलत है, क्योंकि उसने अपना हृदय याहवेह की इच्छा पता करने की ओर लगाया ही नहीं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसने वह कर्म किया जो बुरा है, अर्थात् उसने अपने मन को यहोवा की खोज में न लगाया।

अध्याय देखें



2 इतिहास 12:14
17 क्रॉस रेफरेंस  

जो कार्य प्रभु की दृष्‍टि में बुरा था वही कार्य यहूदा प्रदेश के निवासियों ने किया। उन्‍होंने अपने पापमय आचरण से प्रभु की ईष्‍र्या को भड़काया। उन्‍होंने अपने पूर्वजों से अधिक दुष्‍कर्म किए।


हमारे पूर्वजों के, अब्राहम, इसहाक और इस्राएल के प्रभु परमेश्‍वर! अपने निज लोगों के हृदय में ऐसे ही विचार और भावना सदा-सर्वदा बनाए रख, और अपनी ओर उनके हृदय को उन्‍मुख कर।


ये सब लोग भी, जो मन लगाकर इस्राएल के प्रभु परमेश्‍वर के दर्शन के खोजी थे, पुरोहितों और उप-पुरोहितों के साथ इस्राएल प्रदेश के कुल-क्षेत्रों से निकल गए, और वे अपने पूर्वजों के प्रभु परमेश्‍वर को बलि चढ़ाने के लिए यरूशलेम नगर में आए।


फिर भी प्रभु ने आप में कुछ अच्‍छाई पाई; क्‍योंकि आपने यहूदा प्रदेश में अशेराह देवी के पूजा-स्‍तम्‍भ नष्‍ट कर दिए, और परमेश्‍वर को खोजने में अपना मन लगाया है।’


जो अपने पुर्वजों के प्रभु परमेश्‍वर को खोजने में मन लगाता है, चाहे वह पवित्र-स्‍थान की धर्मविधि के अनुसार अशुद्ध क्‍यों न हो।’


हे परमेश्‍वर, मेरा हृदय तुझ में लीन है। लीन है मेरा हृदय! मैं गीत गाऊंगा, राग बजाऊंगा।


क्‍योंकि परमेश्‍वर के प्रति उनका हृदय स्‍थिर न था, और उसके विधान के प्रति वे सच्‍चे न थे।


और अपने पूर्वजों जैसे, हठीली और विद्रोही पीढ़ी न बनें; ऐसी पीढ़ी जिसका हृदय स्‍थिर न था, जिसकी आत्‍मा परमेश्‍वर के प्रति सच्‍ची न थी।


मैंने किसी गुप्‍त स्‍थान में, या कहीं अंधकारमय क्षेत्र में नहीं कहा; मैंने याकूब के वंशजों से यह नहीं कहा, “मुझे निर्जन स्‍थान में ढूंढ़ना।” मैं प्रभु हूं, मैं केवल सच बोलता हूं; मैं उचित बात बताता हूं।’


वे झुण्‍ड के झुण्‍ड तेरे पास आते हैं। वे मेरे निज लोगों के समान तेरे सामने बैठते हैं। वे तेरी बातें सुनते हैं, पर मेरे सन्‍देश के अनुसार आचरण नहीं करते। “वाह! कितने सुन्‍दर वचन हैं!” , वे मुंह से यह कहते हैं, किन्‍तु उनका हृदय स्‍वार्थ में डूबा हुआ है।


“माँगो तो तुम्‍हें दिया जाएगा; ढूँढ़ो तो तुम पाओगे; खटखटाओ तो तुम्‍हारे लिए खोला जाएगा।


मेरे प्रिय भाइयो और बहिनो! आप विश्‍वास में दृढ़ तथा अटल बने रहें। आप प्रभु के कार्य में निरंतर बढ़ते जाएं, और आप यह निश्‍चित जानिए कि प्रभु के लिए किया गया आप का परिश्रम व्‍यर्थ नहीं है।


आप लोग जागते रहें, विश्‍वास में दृढ़ रहें और साहसी तथा समर्थ बनें।


भला होता कि उनका हृदय सदा ऐसा ही रहता। वे मुझसे डरते और मेरी भक्‍ति करते। वे मेरी सब आज्ञाओं का पालन करते, जिससे उनका और उनकी सन्‍तान का सदा भला होता!


तब शमूएल ने इस्राएल के कुलों से यह कहा, ‘यदि तुम हृदय से प्रभु की ओर लौट रहे हो तो दूसरी जातियों के देवताओं की मूर्तियाँ, और अशेराह देवी की मूर्तियाँ अपने मध्‍य से दूर करो। अपने हृदय को प्रभु की ओर स्‍थिर रखो! केवल उसी की आराधना करो। तब वह तुम्‍हें पलिश्‍तियों के हाथ से मुक्‍त करेगा।’