तीस योद्धाओं में से तीन महायोद्धा फसल की कटनी के आरम्भिक दिनों में निकले। वे दाऊद के पास अदूल्लाम गुफा में आए। पलिश्ती सैन्य-दल रपाईम घाटी में पड़ाव डाले हुए था।
2 इतिहास 11:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बेत-सूर, सोको, अदुल्लाम, पवित्र बाइबल बेत्सूर, सोको, अदुल्लाम, Hindi Holy Bible बेत्सूर, सोको, अदुल्लाम। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बेत्सूर, सोको, अदुल्लाम, सरल हिन्दी बाइबल बेथ-त्सूर, सोकोह, अदुल्लाम, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बेतसूर, सोको, अदुल्लाम, |
तीस योद्धाओं में से तीन महायोद्धा फसल की कटनी के आरम्भिक दिनों में निकले। वे दाऊद के पास अदूल्लाम गुफा में आए। पलिश्ती सैन्य-दल रपाईम घाटी में पड़ाव डाले हुए था।
पलिश्तियों ने भी शफेलाह के चरागाह, और यहूदा प्रदेश के दक्षिण क्षेत्र नेगेब के नगरों पर चढ़ाई कर इनको अपने अधिकार में कर लिया था, और वहां वे बस गए थे। नेगेब क्षेत्र के नगरों के नाम इस प्रकार हैं : बेतशमेश, अय्यालोन, गदेरोत, सोको और उसके गांव, तिम्ना और उसके गांव, तथा गिमजो और उसके गांव।
ओ मरीशा के रहनेवालो, मैं तुम पर एक विजेता के द्वारा आक्रमण कराऊंगा। इस्राएल के वैभव का प्रतीक राजा अदुल्लाम की गुफा में शरण लेगा।
दाऊद वहाँ से चला गया। उसने भागकर अदूल्लाम की गुफा में शरण ली। जब उसके भाइयों और उसके पिता के परिवार के अन्य लोगों ने यह सुना तब वे वहाँ उसके पास पहुँचे।