Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




यहोशू 15:35 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 यर्मूत, अदुल्‍लाम, सोकोह, अजेकाह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

35 यर्मूत, अदुल्लाम, सोको, अजेका,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 यर्मूत, अदुल्लाम, सोको, अजेका,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 यर्मूत, अदुल्‍लाम, सोको, अजेका,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

35 यरमूथ, अदुल्लाम, सोकोह, अज़ेका,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

35 यर्मूत, अदुल्लाम, सोको, अजेका,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 15:35
17 क्रॉस रेफरेंस  

एक समय ऐसा हुआ कि यहूदा अपने भाइयों से अलग होकर चला गया। वह अदुल्‍लाम नगर के एक निवासी के पास रहने लगा जिसका नाम हीरा था।


अरूबोत में बेन-हेसद। वह सोकोह और हेफेर के सम्‍पूर्ण क्षेत्र का भी प्रशासक था।


उसकी पत्‍नी यहूदी थी। उसने येरेद, हेबेर और यकूतीएल को जन्‍म दिया। येदेर गदोर का पिता, हेबेर सोको का पिता और यकूतीएल जानोह का पिता बना।


बेत-सूर, सोको, अदुल्‍लाम,


अदोरईम, लाकीश, अजेकाह,


एन-रिम्‍मोन, सोरा, यर्मूत,


ओ मरीशा के रहनेवालो, मैं तुम पर एक विजेता के द्वारा आक्रमण कराऊंगा। इस्राएल के वैभव का प्रतीक राजा अदुल्‍लाम की गुफा में शरण लेगा।


प्रभु ने इस्राएली सेना के कारण उनमें भगदड़ मचा दी। इस्राएलियों ने उन्‍हें गिब्ओन नगर में बुरी तरह से मारा। उन्‍होंने उनका बेतहोरोन के पहाड़ी मार्ग तक पीछा किया। वे उन्‍हें अजेकाह और मक्‍केदाह नगर तक मारते गए।


इस्राएली सैनिकों ने ऐसा ही किया। वे यरूशलेम, हेब्रोन, यमूर्त, लाकीश और एग्‍लोन के पांचों राजाओं को गुफा से बाहर निकालकर उसके पास लाए।


अत: यरूशलेम के राजा अदोनी-सेदक ने हेब्रोन के राजा होहम को, यमूर्त के राजा पिरआम को, लाकीश के राजा यापीआ को, एग्‍लोन के राजा दबीर को यह सन्‍देश भेजा :


लिब्‍नाह, अदुल्‍लाम,


जानोह, एन-गन्नीम, तप्‍पूह, एनाम,


शअरइम, अदीतइम, गदेराह, गदे-रोतइम। गांवों सहित समस्‍त नगरों की संख्‍या चौदह थी।


ये पहाड़ी क्षेत्र के नगर भी थे : शामीर, यत्तीर, शोकोह,


पलिश्‍तियों ने युद्ध के लिए अपने सैन्‍यदल एकत्र किए। वे यहूदा प्रदेश के सोकोह नगर में, एकत्र हुए। उन्‍होंने एफस-दम्‍मीम क्षेत्र में सोकोह और अजेकाह नगर के मध्‍य पड़ाव डाला।


दाऊद वहाँ से चला गया। उसने भागकर अदूल्‍लाम की गुफा में शरण ली। जब उसके भाइयों और उसके पिता के परिवार के अन्‍य लोगों ने यह सुना तब वे वहाँ उसके पास पहुँचे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों