Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 11:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 बेतलेहम, एताम, तकोअ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 उसने बेतलेहेम, एताम, तकोआ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 अर्थात बेतलेहेम, एताम, तकोआ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 अर्थात् बैतलहम, एताम, तकोआ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 वे ये थे: बेथलेहेम, एथाम, तकोआ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 अर्थात् बैतलहम, एताम, तकोआ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 11:6
14 क्रॉस रेफरेंस  

राहेल की मृत्‍यु हो गई। उसे एप्राता (अर्थात् बेतलेहम) के मार्ग पर गाड़ा गया।


अत: उसने तकोआह नगर में एक दूत भेजा, और वहाँ से एक बुद्धिमती स्‍त्री को बुलाया। योआब ने उससे यह कहा, ‘तुम मृतक के लिए शोक मनानेवाली स्‍त्री बनो और मातमी वस्‍त्र पहिन लो। तुम तेल लगाकर बनाव-श्रृंगार मत करना, वरन् ऐसी स्‍त्री का अभिनय करना जो कई दिन से मृतक के लिए शोक मना रही है।


ये ऐटाम के पुत्र थे : यिज्रएल, यिश्‍मा और यिद्बाश। इनकी बहिन का नाम हसलेलपोनी था।


ये उनके निवास-स्‍थान थे: ऐटाम, अइन, रिम्‍मोन, तोकेन, और आशान। ये कुल पांच नगर थे।


रहबआम यरूशलेम नगर में रहने लगा। उसने यहूदा प्रदेश की सुरक्षा के लिए ये नगर सुदृढ़ किए :


बेत-सूर, सोको, अदुल्‍लाम,


दूसरे दिन सबेरे यहोशाफट के सैनिक उठे, और वे तकोअ के निर्जन प्रदेश की ओर गए। वे प्रस्‍थान कर ही रहे थे कि यहोशाफट उनके मध्‍य में खड़ा हुआ, और उसने उनसे कहा, ‘ओ यहूदा प्रदेश के निवासियो, ओ यरूशलेम के रहने वालो, मेरी बात सुनो: अपने प्रभु परमेश्‍वर पर विश्‍वास करो, तब तुम दृढ़ रह सकोगे; प्रभु के नबियों पर भरोसा रखो, तब तुम सफल होगे।’


उनके आगे तकोअ नगर के लोगों ने उस स्‍थान तक की मरम्‍मत की, जो आगे निकली हुई मीनार के सामने ओपेल की दीवार तक है।


तकोअ नगर के निवासियों ने उसके आगे शहरपनाह की मरम्‍मत की; पर प्रभु के इस कार्य में तकोअ नगर के धनी प्रतिष्‍ठित नागरिकों ने हाथ नहीं बंटाया।


ओ बिन्‍यामिन कुल के लोगो, यरूशलेम को छोड़कर सुरक्षित स्‍थानों में भाग जाओ। तकोआ नगर में चेतावनी का बिगुल बजाओ, बेत-हक्‍केरेम नगर में संकेत देने के लिए पताका फहराओ। क्‍योंकि उत्तर दिशा में संकट के बादल उमड़ रहे हैं; महाविनाश आ रहा है।


आमोस तकोअ गांव का एक चरवाहा था। भूकम्‍प के दो वर्ष पूर्व उसने इस्राएली राष्‍ट्र के सम्‍बन्‍ध में दर्शन देखा। उन दिनों में यहूदा प्रदेश का राजा ऊज्‍जियाह और इस्राएल प्रदेश का राजा यारोबआम बेन-योआश था। आमोस के ये शब्‍द हैं :


वह उन पर टूट पड़ा। उसने उनकी लाशों का ढेर लगा दिया। उसने उनका भयानक संहार किया। उसके बाद वह ऐटाम की चट्टान की ओर चला गया, और वहाँ एक गुफा में रहने लगा।


दाऊद यिशय का पुत्र था। यिशय यहूदा प्रदेश के बेतलेहम नगर का रहने वाला था। वह एप्रताह जिले का निवासी था। यिशय के आठ पुत्र थे। वह शाऊल के राज्‍य-काल तक बहुत वृद्ध हो गया था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों