Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मीका 1:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 ओ मरीशा के रहनेवालो, मैं तुम पर एक विजेता के द्वारा आक्रमण कराऊंगा। इस्राएल के वैभव का प्रतीक राजा अदुल्‍लाम की गुफा में शरण लेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 हे मारेशा के निवासियों, तेरे विरूद्ध मैं एक व्यक्ति को लाऊँगा जो तेरी सब वस्तुओं को छींन लेगा। इस्राएल की महिमा (परमेश्वर) अदुल्लाम में आयेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 हे मारेशा की रहने वाली मैं फिर तुझ पर एक अधिकारी ठहराऊंगा, और इस्राएल के प्रतिष्ठित लोगों को अदुल्लाम में आना पड़ेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 हे मारेशा की रहनेवाली मैं फिर तुझ पर एक अधिकारी ठहराऊँगा, और इस्राएल के प्रतिष्‍ठित लोगों को अदुल्‍लाम में आना पड़ेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 हे मारेशाह के रहनेवाले, मैं तुम्हारे विरुद्ध एक विजेता को भेजूंगा. इस्राएल के प्रतिष्ठित लोग अदुल्लाम को भाग जाएंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 हे मारेशा की रहनेवाली मैं फिर तुझ पर एक अधिकारी ठहराऊँगा, और इस्राएल के प्रतिष्ठित लोगों को अदुल्लाम में आना पड़ेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मीका 1:15
11 क्रॉस रेफरेंस  

एक समय ऐसा हुआ कि यहूदा अपने भाइयों से अलग होकर चला गया। वह अदुल्‍लाम नगर के एक निवासी के पास रहने लगा जिसका नाम हीरा था।


तीस योद्धाओं में से तीन महायोद्धा फसल की कटनी के आरम्‍भिक दिनों में निकले। वे दाऊद के पास अदूल्‍लाम गुफा में आए। पलिश्‍ती सैन्‍य-दल रपाईम घाटी में पड़ाव डाले हुए था।


बेत-सूर, सोको, अदुल्‍लाम,


तुम दण्‍ड-दिवस पर क्‍या करोगे? सुदूर दिशा से आनेवाले विनाश के तूफान के समय तुम किसके पास सहायता के लिए भागकर जाओगे? तुम अपना धन कहाँ छोड़ जाओगे?


अम्‍मोनी राष्‍ट्र के सम्‍बन्‍ध में प्रभु यों कहता है : ‘क्‍या इस्राएल निर्वंश हो गया? क्‍या उसका कोई वारिस नहीं है? तब अम्‍मोनी राष्‍ट्र-देवता मल्‍काम ने गाद प्रदेश पर क्‍यों अधिकार कर लिया, और अपने निवासियों को उनके नगरों में बसा दिया?


लिब्‍नाह, अदुल्‍लाम,


यर्मूत, अदुल्‍लाम, सोकोह, अजेकाह,


कईलाह, अक्‍जीब, और मारेशाह। गांवों सहित समस्‍त नगरों की संख्‍या नौ थी।


दाऊद वहाँ से चला गया। उसने भागकर अदूल्‍लाम की गुफा में शरण ली। जब उसके भाइयों और उसके पिता के परिवार के अन्‍य लोगों ने यह सुना तब वे वहाँ उसके पास पहुँचे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों