ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 11:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यों दाऊद निरन्‍तर महान् होता गया। स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु उसके साथ था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दाऊद महान बनता गया। सर्वशक्तिमान यहोवा उसके साथ था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और दाऊद की प्रतिष्ठा अधिक बढ़ती गई और सेनाओं का यहोवा उसके संग था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दाऊद की प्रतिष्‍ठा अधिक बढ़ती गई और सेनाओं का यहोवा उसके संग था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दावीद पर सर्वशक्तिमान याहवेह की कृपादृष्टि थी तब दावीद धीरे धीरे मजबूत होते चले गए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और दाऊद की प्रतिष्ठा अधिक बढ़ती गई और सेनाओं का यहोवा उसके संग था।

अध्याय देखें



1 इतिहास 11:9
13 क्रॉस रेफरेंस  

शाऊल के राज-परिवार तथा दाऊद के राज-परिवार के मध्‍य बहुत समय तक युद्ध जारी रहा। दाऊद अधिकाधिक शक्‍तिशाली बनता गया और शाऊल का राज-परिवार धीरे-धीरे शक्‍तिहीन होता गया।


दाऊद क्रमश: महान् होता गया। स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु परमेश्‍वर उसके साथ था।


उसने नगर के चारों ओर एक परकोटा बनाया, जो मिल्‍लो से भीतर की ओर चक्‍कर लगाता हुआ गया था। योआब ने शेष नगर को पुन: निर्मित किया।


प्राचीन काल में एलआजर का पुत्र पीनहास उनका शासक था। प्रभु उसके साथ था।


मोरदकय सम्राट के शाही परिवार में बड़ा प्रभावशाली व्यक्‍ति था। उसकी कीर्ति साम्राज्‍य के सब प्रदेशों में फैल गई। वह दिन-प्रतिदिन शक्‍तिशाली होता जा रहा था।


फिर भी धार्मिक मनुष्‍य अपने मार्ग पर डटा रहता है; निर्दोष आचरण वाला मनुष्‍य दिन-प्रतिदिन बलवान होता जाता है।


स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु हमारे साथ है; याकूब का परमेश्‍वर हमारा गढ़ है। सेलाह


स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु हमारे साथ है; याकूब का परमेश्‍वर हमारा गढ़ है। सेलाह


मत डर, क्‍योंकि मैं तेरे साथ हूं। डर से यहाँ-वहाँ मत ताक; क्‍योंकि मैं तेरा परमेश्‍वर हूं। मैं तुझे सुदृढ़ करूंगा, मैं तेरी सहायता करूंगा। विजय प्रदान करनेवाले अपने दाहिने हाथ का सहारा मैं तुझे दूंगा।


प्रभु कहता है : ओ याकूब, तू कीड़ा मात्र है; ओ इस्राएल, मत डर। मैं तेरी सहायता करूंगा। तुझे छुड़ानेवाला इस्राएल का पवित्र परमेश्‍वर मैं हूं।


उसकी राज्‍य-सत्ता बढ़ती जाएगी, उसके कल्‍याणकारी कार्यों का अन्‍त न होगा। वह दाऊद के सिंहासन पर बैठेगा, और उसके राज्‍य को संभालेगा। वह अब से लेकर सदा के लिए न्‍याय के कार्यों से उसको सुदृढ़ करेगा, अपने धार्मिक आचरण से उसे सम्‍भालेगा। स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु का धर्मोत्‍साह यह कार्य पूर्ण करेगा!


और कहना ही क्‍या है? यदि परमेश्‍वर हमारे पक्ष में है, तो कौन हमारे विरुद्ध होगा?