भजन संहिता 46 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)परमेश्वर हमारा गढ़ और शक्ति है मुख्यवादक के लिए। कोरह वंशियों का। अलमोत के अनुसार। एक गीत 1 परमेश्वर हमारा गढ़ और शक्ति है; वह संकट में उपलब्ध महा सहायक है। 2 इसलिए हम नहीं डरेंगे, चाहे पृथ्वी उलट जाए- चाहे पर्वत सागर के पेट में डूब जाएं; 3 चाहे समुद्र-जल गरजे और उफने और पर्वत उसकी उत्तेजना से कांप उठें! सेलाह 4 एक सरिता है जिसकी जल-धाराएं परमेश्वर के नगर को, सर्वोच्च परमेश्वर के पवित्र निवास स्थान को, हर्षित करती हैं। 5 परमेश्वर नगर के मध्य में है, नगर टलेगा नहीं; परमेश्वर पौ फटते ही उसकी सहायता करेगा। 6 राष्ट्र क्रोध करते हैं, राज्य विचलित होते हैं; किन्तु परमेश्वर के शब्द बोलते ही पृथ्वी पिघल जाती है। 7 स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु हमारे साथ है; याकूब का परमेश्वर हमारा गढ़ है। सेलाह 8 आओ, प्रभु के महाकर्म देखो; उसने पृथ्वी पर कैसा विस्मय उत्पन्न किया है। 9 वह पृथ्वी की सीमा तक युद्धबन्दी करता है; वह धनुष को तोड़ता और भाले को टुकड़े- टुकड़े करता है; वह रथों को अग्नि से भस्म करता है। 10 “शान्त हो, और जान लो कि मैं ही परमेश्वर हूँ। मैं राष्ट्रों में सर्वोच्च हूँ; मैं पृथ्वी पर सर्वोच्च हूँ।” 11 स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु हमारे साथ है; याकूब का परमेश्वर हमारा गढ़ है। सेलाह |
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
Bible Society of India