Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 11:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 ये दाऊद के महायोद्धा थे। इन्‍होंने इस्राएल राज्‍य की स्‍थापना में उसको प्रबल सहयोग दिया था। उन्‍होंने सम्‍पूर्ण इस्राएली राष्‍ट्र की सेना के साथ उसे राजा बनाने में सहयोग दिया था, जैसा कि प्रभु ने इस्राएली राष्‍ट्र के सम्‍बन्‍ध में कहा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 दाऊद के विशिष्ठ वीरों के ऊपर के प्रमुखों की यह सूची हैः ये वीर दाऊद के साथ उसके राज्य में बहुत शक्तिशाली बन गये। उन्होंने और इस्राएल के सभी लोगों ने दाऊद की सहायाता की और उसे राजा बनाया। यह ठीक वैसा ही हुआ जैसा परमेश्वर ने वचन दिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 यहोवा ने इस्राएल के विष्य जो वचन कहा था, उसके अनुसार दाऊद के जिन शूरवीरों ने सब इस्राएलियों समेत उसके राज्य में उसके पक्ष में हो कर, उसे राजा बनाने को ज़ोर दिया, उन में से मुख्य पुरुष थे हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 यहोवा ने इस्राएल के विषय जो वचन कहा था, उसके अनुसार दाऊद के जिन शूरवीरों ने समस्त इस्राएलियों समेत उसके राज्य में उसके पक्ष में होकर, उसे राजा बनाने को जोर दिया, उनमें से मुख्य पुरुष ये हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 दावीद के वीरों में प्रमुख, जो इस्राएली सेना के अलावा उनके राज्य में उनके लिए मजबूत आधार थे, जिन्होंने दावीद को राजा बनाने में, इस्राएल के संबंध में याहवेह के वचन के अनुसार सहयोग दिया था,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

10 यहोवा ने इस्राएल के विषय जो वचन कहा था, उसके अनुसार दाऊद के जिन शूरवीरों ने सब इस्राएलियों समेत उसके राज्य में उसके पक्ष में होकर, उसे राजा बनाने को जोर दिया, उनमें से मुख्य पुरुष ये हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 11:10
13 क्रॉस रेफरेंस  

भोज के बाद अब्‍नेर ने दाऊद से कहा, ‘अब मैं जाऊंगा। मैं जाकर समस्‍त इस्राएली सैनिकों को अपने स्‍वामी, अपने राजा के पास एकत्र करूँगा। वे आपके साथ सन्‍धि करेंगे। तब आप अपनी इच्‍छा के अनुसार सब पर राज्‍य कर सकेंगे।’ दाऊद ने अब्‍नेर को विदा किया और वह सकुशल लौट गया।


अत: इस्राएली समाज के सब धर्मवृद्ध हेब्रोन नगर में राजा दाऊद के पास आए। राजा दाऊद ने उनके साथ हेब्रोन नगर में प्रभु के सम्‍मुख सन्‍धि की। उन्‍होंने दाऊद को इस्राएल देश का राजा बनाने के लिए उसका अभिषेक किया, जैसा कि प्रभु ने शमूएल के माध्‍यम से कहा था।


इन्‍होंने लुटेरे आक्रमणकारियों के विरुद्ध दाऊद की सहायता की थी। ये महाशक्‍तिशाली योद्धा थे। ये सेनापति थे।


जो सशस्‍त्र सैनिक प्रभु के वचन के अनुसार शाऊल का राज्‍य छीनकर दाऊद को सौंपने के लिए उसके पास हेब्रोन नगर में आए थे, उनकी संख्‍या, उनके कुल और अगुओं के नाम इस प्रकार हैं:


यहूदा कुल के सैन्‍य दल में ढाल और भाला धारी थे। इनकी संख्‍या छ: हजार आठ सौ थी।


ये सब सैनिक जो युद्ध के लिए तत्‍पर थे, हेब्रोन नगर में आए। वे पूर्ण हृदय और दृढ़ निश्‍चय के साथ दाऊद को समस्‍त इस्राएली राष्‍ट्र का राजा बनाना चाहते थे। शेष इस्राएली भी दाऊद को राजा बनाने के लिए पूर्ण सहमत थे।


वे हेब्रोन नगर में दाऊद के साथ तीन दिन तक रहे। वे खाते-पीते और आनन्‍द मनाते रहे। उनके भाई-बन्‍धुओं ने उनके लिए भोजन का प्रबन्‍ध किया था।


इस्राएली राज्‍य के उच्‍चाधिकारियों की नाम-सूची : ये अधिकारी पितृकुलों के मुखिया, सहस्र सैनिकों के नायक, सौ सैनिकों के नायक और प्रशासक थे, जो समस्‍त राजकीय कार्यों के लिए मास-प्रति-मास पूरे वर्ष अपने-अपने विभाग के अनुसार आया-जाया करते थे। प्रत्‍येक विभाग में चौबीस हजार व्यक्‍ति थे।


दाऊद ने यरूशलेम नगर में इस्राएली राष्‍ट्र के सब उच्‍चाधिकारियों को एकत्र किया। ये विभिन्न कुलों के मुखिया, राजा की शासकीय सेवा में संलग्‍न विभिन्न विभागों के अध्‍यक्ष, हजार-हजार सैनिक दलों के नायक, सौ-सौ सैनिक दलों के नायक, राजकीय धन-सम्‍पत्ति के कोषाध्‍यक्ष, राजा और राजपुत्रों की पशु-शालाओं के अधिकारी थे। इनके अतिरिक्‍त खोजा, योद्धा और सशक्‍त सैनिक यरूशलेम नगर में एकत्र हुए।


प्रभु ने शमूएल से कहा, ‘जब मैंने शाऊल को इस्राएलियों के राजा के रूप में अस्‍वीकार कर दिया है, तब तू कब तक शाऊल के लिए शोक करता रहेगा? कुप्‍पी में तेल भर और चल। मैं तुझे बेतलेहम नगर के रहने वाले यिशय के पास भेजूँगा। मैंने उसके पुत्रों में से एक को अपने लिए राजा निश्‍चित किया है।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों