ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




सभोपदेशक 4:7 - पवित्र बाइबल

फिर मैंने एक और बात देखी, जिसका कोई अर्थ नहीं है:

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर मैं ने धरती पर यह भी व्यर्थ बात देखी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैंने सूर्य के नीचे धरती पर पुन: निस्‍सारता को देखा:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर मैं ने धरती पर* यह भी व्यर्थ बात देखी।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तब मैंने संसार में फिर से एक व्यर्थ बात देखी :

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब मैंने धरती पर दोबारा बेकार की बात देखी:

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर मैंने सूर्य के नीचे यह भी व्यर्थ बात देखी।

अध्याय देखें



सभोपदेशक 4:7
5 क्रॉस रेफरेंस  

सो परमेश्वर ने उनके व्यर्थ जीवन को किसी विनाश से अंत किया।


मैंने फिर यह भी देखा है कि कुछ लोगों के साथ बुरा व्यवहार किया जाता है। मैंने उनके आँसू देखे हैं और फिर यह भी देखा है कि उन दुःखी लोगों को ढाढ़स बँधाने वाला भी कोई नहीं है। मैंने देखा है कि कठोर लोगों के पास समूची शक्ति है और ये लोग जिन लोगों को क्षति पहुँचाते हैं उन्हें ढाढ़स बँधाने वाला भी कोई नहीं है।


जो कुछ मुठ्ठी भर तुम्हारे पास है उसमें संतुष्ट रहना अच्छा है बजाय इसके कि अधिकाधिक पाने की ललक में जूझते हुए वायु के पीछे दौड़ा जाता रहे।


एक व्यक्ति परिवार विहीन हो सकता है। हो सकता है उसके कोई पुत्र और यहाँ तक कि कोई भाई भी न हो किन्तु वह व्यक्ति कठिन से कठिन परिश्रम करने में लगा रहता है और जो कुछ उसके पास होता है, उससे कभी संतुष्ट नहीं होता। सो मैं भी इतनी कड़ी मेहनत क्यों करता हूँ? मैं स्वयं अपने जीवन का आनन्द क्यों नहीं लेता हूँ? अब देखो यह भी एक दुःख भरी और व्यर्थ की बात है।


नबी मेरे सेवक थे। मैंने उनका उपयोग तुम्हारे पूर्वजों को अपने व्यवस्था और अपनी शिक्षा देने के लिये किया और तम्हारे पूर्वजों ने अन्त में शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने कहा, ‘सर्वशक्तिमान यहोवा ने वह किया जिसे करने को उसने कहा था। उसने हमारे बुरे रहन—सहन और सभी बुरे किये गए कामों के लिये दण्ड दिया।’ इस प्रकार वे परमेश्वर के पास वापस लौटे।”