Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




सभोपदेशक 4:7 - नवीन हिंदी बाइबल

7 तब मैंने संसार में फिर से एक व्यर्थ बात देखी :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 फिर मैंने एक और बात देखी, जिसका कोई अर्थ नहीं है:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 फिर मैं ने धरती पर यह भी व्यर्थ बात देखी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 मैंने सूर्य के नीचे धरती पर पुन: निस्‍सारता को देखा:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 फिर मैं ने धरती पर* यह भी व्यर्थ बात देखी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 तब मैंने धरती पर दोबारा बेकार की बात देखी:

अध्याय देखें प्रतिलिपि




सभोपदेशक 4:7
5 क्रॉस रेफरेंस  

तब मैंने संसार में होनेवाले सब अंधेर के कामों को भी देखा, और क्या पाया कि अंधेर सहनेवालों के आँसू बह रहे हैं, और उन्हें सांत्वना देनेवाला कोई नहीं है। अंधेर करनेवालों के हाथ में शक्‍ति है, परंतु अंधेर सहनेवालों को कोई सांत्वना नहीं देता।


तब उसने उनके दिनों को व्यर्थ बातों में, और उनके वर्षों को आतंक में कटवाया।


शांति के साथ एक मुट्ठी प्राप्‍त करना, परिश्रम के साथ दो मुट्ठी प्राप्‍त करने और वायु को पकड़ने से अच्छा है।


एक व्यक्‍ति है जिसका कोई नहीं है; उसका न तो कोई पुत्र है और न भाई, फिर भी उसके परिश्रम का अंत नहीं होता; और उसकी आँखें धन से संतुष्‍ट नहीं होतीं; और न वह यह सोचता है कि मैं किसके लिए परिश्रम करता हूँ और क्यों अपने को सुख से वंचित रखता हूँ? यह भी व्यर्थ और दुःखद कार्य है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों