Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




सभोपदेशक 4:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 फिर मैंने सूर्य के नीचे यह भी व्यर्थ बात देखी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 फिर मैंने एक और बात देखी, जिसका कोई अर्थ नहीं है:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 फिर मैं ने धरती पर यह भी व्यर्थ बात देखी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 मैंने सूर्य के नीचे धरती पर पुन: निस्‍सारता को देखा:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 फिर मैं ने धरती पर* यह भी व्यर्थ बात देखी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 तब मैंने संसार में फिर से एक व्यर्थ बात देखी :

अध्याय देखें प्रतिलिपि




सभोपदेशक 4:7
5 क्रॉस रेफरेंस  

तब उसने उनके दिनों को व्यर्थ श्रम में, और उनके वर्षों को घबराहट में कटवाया।


तब मैंने वह सब अंधेर देखा जो सूर्य के नीचे होता है। और क्या देखा, कि अंधेर सहनेवालों के आँसू बह रहे हैं, और उनको कोई शान्ति देनेवाला नहीं! अंधेर करनेवालों के हाथ में शक्ति थी, परन्तु उनको कोई शान्ति देनेवाला नहीं था।


चैन के साथ एक मुट्ठी उन दो मुट्ठियों से अच्छा है, जिनके साथ परिश्रम और वायु को पकड़ना हो।


कोई अकेला रहता और उसका कोई नहीं है; न उसके बेटा है, न भाई है, तो भी उसके परिश्रम का अन्त नहीं होता; न उसकी आँखें धन से सन्तुष्ट होती हैं, और न वह कहता है, मैं किसके लिये परिश्रम करता और अपने जीवन को सुखरहित रखता हूँ? यह भी व्यर्थ और निरा दुःख भरा काम है।


परन्तु मेरे वचन और मेरी आज्ञाएँ जिनको मैंने अपने दास नबियों को दिया था, क्या वे तुम्हारे पुरखाओं पर पूरी न हुईं? तब उन्होंने मन फिराया और कहा, सेनाओं के यहोवा ने हमारे चाल चलन और कामों के अनुसार हम से जैसा व्यवहार करने का निश्‍चय किया था, वैसा ही उसने हमको बदला दिया है।” (विला. 2:17)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों