सभोपदेशक 4:7 - सरल हिन्दी बाइबल7 तब मैंने धरती पर दोबारा बेकार की बात देखी: अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 फिर मैंने एक और बात देखी, जिसका कोई अर्थ नहीं है: अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 फिर मैं ने धरती पर यह भी व्यर्थ बात देखी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 मैंने सूर्य के नीचे धरती पर पुन: निस्सारता को देखा: अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 फिर मैं ने धरती पर* यह भी व्यर्थ बात देखी। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 तब मैंने संसार में फिर से एक व्यर्थ बात देखी : अध्याय देखें |
पर मेरे वचन और कानून, जो मैंने अपने सेवक भविष्यवक्ताओं को दिये थे, क्या वे तुम्हारे पूर्वजों की मृत्यु के बाद भी बने हुए नहीं हैं? “तब उन्होंने प्रायश्चित किया और कहा, ‘सर्वशक्तिमान याहवेह ने ठीक वही किया है जैसा कि हमारे चालचलन और हमारे कर्मों के कारण हमारे साथ किया जाना चाहिये, जैसा कि उन्होंने करने की ठानी थी.’ ”