परन्तु वह नासरत में नहीं ठहरा और जाकर कफरनहूम में, जो जबूलून और नप्ताली के क्षेत्र में गलील की झील के पास था, रहने लगा।
मत्ती 9:1 - पवित्र बाइबल फिर यीशु एक नाव पर जा चढ़ा और झील के पार अपने नगर आ गया। Hindi Holy Bible फिर वह नाव पर चढ़कर पार गया; और अपने नगर में आया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु नाव पर बैठ गये और झील को पार कर अपने नगर में आए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर वह नाव पर चढ़कर पार गया, और अपने नगर में आया। नवीन हिंदी बाइबल फिर यीशु ने नाव पर चढ़कर झील पार की और अपने नगर में आया। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये येशु नाव में सवार होकर झील पार करके अपने ही नगर में आ गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर वह नाव पर चढ़कर पार गया, और अपने नगर में आया। |
परन्तु वह नासरत में नहीं ठहरा और जाकर कफरनहूम में, जो जबूलून और नप्ताली के क्षेत्र में गलील की झील के पास था, रहने लगा।
“कुत्तों को पवित्र वस्तु मत दो। और सुअरों के आगे अपने मोती मत बिखेरो। नहीं तो वे सुअर उन्हें पैरों तले रौंद डालेंगे। और कुत्ते पलट कर तुम्हारी भी धज्जियाँ उड़ा देंगे।
यीशु ने जब अपने चारों ओर भीड़ देखी तो उसने अपने अनुयायियों को आज्ञा दी कि वे झील के परले किनारे चले जायें।
यीशु जब फिर उस पार गया तो उसके चारों तरफ एक बड़ी भीड़ जमा हो गयी। वह झील के किनारे था। तभी
इस पर गिरासेन प्रदेश के सभी निवासियों ने उससे प्रार्थना की कि वह वहाँ से चला जाये क्योंकि वे सभी बहुत डर गये थे। सो यीशु नाव में आया और लौट पड़ा।
अब देखो जब यीशु लौटा तो जन समूह ने उसका स्वागत किया क्योंकि वे सभी उसकी प्रतीक्षा में थे।
जो बुरा करते चले आ रहे हैं, वे बुरा करते रहें। जो अपवित्र बने हुए हैं, वे अपवित्र ही बने रहें। जो धर्मी हैं, वे धर्मी ही बना रहे। जो पवित्र हैं वे पवित्र बना रहे।”