ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 98:8 - पवित्र बाइबल

हे सागर और धरती, और उनमें की सब वस्तुओं ऊँचे स्वर में गाओ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

नदियां तालियां बजाएं; पहाड़ मिलकर जयजयकार करें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सरिताएं करतल ध्‍वनि करें। पर्वत मिलकर

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

नदियाँ तालियाँ बजाएँ; पहाड़ मिलकर जयजयकार करें।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

नदियाँ तालियाँ बजाएँ; पहाड़ एक साथ मिलकर आनंद के गीत गाएँ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

नदियां तालियां बजाएं, पर्वत मिलकर हर्षगान गाएं;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

नदियाँ तालियाँ बजाएँ; पहाड़ मिलकर जयजयकार करें।

अध्याय देखें



भजन संहिता 98:8
7 क्रॉस रेफरेंस  

ये व्यक्ति योआश को बाहर ले आए। उन्होंने योआश के सिर पर मुकुट पहनाया और परमेश्वर तथा राजा के बीच की वाचा को उसे दिया। तब उन्होंने उसका अभिषेक किया और उसे नया राजा बनाया। उन्होंने तालियाँ बजाईं और उद्घोष किया, “राजा दीर्घायु हो!”


हे सभी लोगों, तालियाँ बजाओ। और आनन्द में भर कर परमेश्वर का जय जयकार करो।


तूने ही सब कुछ उत्तर दक्षिण रचा है। ताबोर और हर्मोन पर्वत तेरे गुण गाते हैं।


हे परमेश्वर, तू समर्थ है। तेरी शक्ति महान है। तेरी ही विजय है।


हे यहोवा, नदियों का गर्जन बहुत तीव्र है। पछाड़ खाती लहरों का शब्द घनघोर है।


“जब तुम्हें आनन्द से भरकर शांति और एकता के साथ में उस धरती से छुड़ाकर ले जाया जा रहा होगा जिसमें तुम बन्दी थे, तो तुम्हारे सामने खुशी में पहाड़ फट पड़ेंगे और थिरकने लगेंगे। पहाड़ियाँ नृत्य में फूट पड़ेंगी। तुम्हारे सामने जंगल के सभी पेड़ ऐसे हिलने लगेंगे जैसे तालियाँ पीट रहे हो।