इस प्रकार इस्राएल के सारे लोग यहोवा के साक्षीपत्र के सन्दूक को ले आए। उन्होंने उद्घोष किया, उन्होंने मेढ़े की सिंगी और तुरही बजाई और उन्होंने मँजीरे, वीणा और तम्बूरे बजाए।
भजन संहिता 98:6 - पवित्र बाइबल हे वीणाओं, यहोवा की स्तुति करो! हे वीणा, के मधुर संगीत उसके गुण गाओ! Hindi Holy Bible तुरहियां और नरसिंगे फूंक फूंककर यहोवा राजा का जयजयकार करो॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुरही और नरसिंगे के स्वर में, प्रभु, राजा के सम्मुख जयघोष करो! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तुरहियाँ और नरसिंगे फूँक फूँककर यहोवा राजा का जयजयकार करो। नवीन हिंदी बाइबल हमारे राजा यहोवा के सामने तुरहियाँ और नरसिंगे फूँक फूँककर जय जयकार करो। सरल हिन्दी बाइबल तुरहियों तथा शोफ़ार के उच्च नाद के साथ याहवेह, हमारे राजा, के लिए उच्च स्वर में हर्षोल्लास का घोष किया जाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तुरहियां और नरसिंगे फूँक फूँककर यहोवा राजा का जयजयकार करो। |
इस प्रकार इस्राएल के सारे लोग यहोवा के साक्षीपत्र के सन्दूक को ले आए। उन्होंने उद्घोष किया, उन्होंने मेढ़े की सिंगी और तुरही बजाई और उन्होंने मँजीरे, वीणा और तम्बूरे बजाए।
तब आसा और लोगों ने यहोवा की शपथ ली। उन्होंने उच्च स्वर में उद्घोष किया। उन्होंने तुरही और मेढ़ों के सींगे बजाए।
तब हिजकिय्याह ने होमबलि की बलि वेदी पर चढ़ाने के लिये आदेश दिया। जब होमबलि देना आरम्भ हुआ, यहोवा के लिये गायन भी आरम्भ हुआ। तुरहियाँ बजाई गईं और इस्राएल के राजा दाऊद के वाद्यायन्त्र बजे।
“फिर वह राजा, जो उसके दाहिनी ओर है, उनसे कहेगा, ‘मेरे पिता से आशीष पाये लोगो, आओ और जो राज्य तुम्हारे लिये जगत की रचना से पहले तैयार किया गया है उसका अधिकार लो।