ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 4:14 - पवित्र बाइबल

तू दुष्टों के पथ पर चरण मत रख या पापी जनों की राह पर मत चल।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दुष्टों की बाट में पांव न धरना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दुर्जन की गली में कदम मत रखना और न दुष्‍कर्मी के पथ पर चलना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दुष्‍टों की राह में पाँव न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

दुष्‍टों की राह में पैर न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दुष्टों के मार्ग पर पांव न रखना, दुर्जनों की राह पर पांव न रखना.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दुष्टों की डगर में पाँव न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।

अध्याय देखें



नीतिवचन 4:14
13 क्रॉस रेफरेंस  

सचमुच वह जन धन्य होगा यदि वह दुष्टों की सलाह को न मानें, और यदि वह किसी पापी के जैसा जीवन न जीए और यदि वह उन लोगों की संगति न करे जो परमेश्वर की राह पर नहीं चलते।


हे मेरे पुत्र, यदि पापी तुझे बहलाने फुसलाने आयें उनकी कभी मत मानना।


हे मेरे पुत्र, तू उनकी राहों पर मत चल, तू अपने पैर उन पर रखने से रोक।


बुद्धिमान की संगति, व्यक्ति को बुद्धिमान बनाता है। किन्तु मूर्खो का साथी नाश हो जाता है।


नहीं तो तू भी उसकी राह चलेगा और अपने को जाल में फँसा बैठेगा।


दुष्ट जन से तू कभी मत होड़कर। उनकी संगत की तू चाहत मत कर।


तू इससे बचता रह, इसपर कदम मत बढ़ा। इससे तू मुड़ जा। तू अपनी राह चल।


तुम ऐसी राह चलो, जो उससे सुदूर हो। उसके घर—द्वार के पास तक मत जाना।


वह उसी गली से होकर, उसी कुलटा के नुक्कड़ के पास से जा रहा था। वह उसके ही घर की तरफ बढ़ता जा रहा था।


तुम अपनी दुर्बद्धि के मार्ग को छोड़ दो, तो जीवित रहोगे। तुम समझ—बूझ के मार्ग पर आगे बढ़ो।”


भटकना बंद करो: “बुरी संगति से अच्छी आदतें नष्ट हो जाती हैं।”