नीतिवचन 4:15 - पवित्र बाइबल15 तू इससे बचता रह, इसपर कदम मत बढ़ा। इससे तू मुड़ जा। तू अपनी राह चल। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 उसे छोड़ दे, उसके पास से भी न चल, उसके निकट से मुड़ कर आगे बढ़ जा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 उस पथ की ओर ध्यान भी न देना, उसके पास से गुजरना भी नहीं। उसकी ओर से मुंह मोड़ ले, और आगे बढ़ जा! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 उसे छोड़ दे, उसके पास से भी न चल, उसके निकट से मुड़कर आगे बढ़ जा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 उससे दूर रह, उसके पास से भी न जाना, उससे कतराकर आगे बढ़ जा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 इससे दूर ही दूर रहना, उस मार्ग पर कभी न चलना; इससे मुड़कर आगे बढ़ जाना. अध्याय देखें |