Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 4:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 दुष्टों की डगर में पाँव न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 तू दुष्टों के पथ पर चरण मत रख या पापी जनों की राह पर मत चल।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 दुष्टों की बाट में पांव न धरना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 दुर्जन की गली में कदम मत रखना और न दुष्‍कर्मी के पथ पर चलना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 दुष्‍टों की राह में पाँव न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 दुष्‍टों की राह में पैर न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 4:14
13 क्रॉस रेफरेंस  

क्या ही धन्य है वह मनुष्य जो दुष्टों की योजना पर नहीं चलता, और न पापियों के मार्ग में खड़ा होता; और न ठट्ठा करनेवालों की मण्डली में बैठता है!


हे मेरे पुत्र, यदि पापी लोग तुझे फुसलाएँ, तो उनकी बात न मानना।


तो, हे मेरे पुत्र तू उनके संग मार्ग में न चलना, वरन् उनकी डगर में पाँव भी न रखना;


बुद्धिमानों की संगति कर, तब तू भी बुद्धिमान हो जाएगा, परन्तु मूर्खों का साथी नाश हो जाएगा।


कहीं ऐसा न हो कि तू उसकी चाल सीखे, और तेरा प्राण फंदे में फँस जाए।


बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उसकी संगति की चाह रखना;


उसे छोड़ दे, उसके पास से भी न चल, उसके निकट से मुड़कर आगे बढ़ जा।


ऐसी स्त्री से दूर ही रह, और उसकी डेवढ़ी के पास भी न जाना;


वह उस स्त्री के घर के कोने के पास की सड़क से गुजर रहा था, और उसने उसके घर का मार्ग लिया।


मूर्खों का साथ छोड़ो, और जीवित रहो, समझ के मार्ग में सीधे चलो।”


धोखा न खाना, “बुरी संगति अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों