इब्राहीम धीरे—धीरे कमज़ोर पड़ता गया और भरे—पूरे जीवन के बाद चल बसा। उसने लम्बा भरपूर जीवन बिताया और फिर वह अपने पुरखों के साथ दफनाया गया।
उत्पत्ति 47:8 - पवित्र बाइबल तब फ़िरौन ने याकूब से पूछा, “आपकी उम्र क्या है?” Hindi Holy Bible तब फिरौन ने याकूब से पूछा, तेरी अवस्था कितने दिन की हुई है? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) फरओ ने याकूब से पूछा: ‘आपकी उम्र कितने वर्ष की है?’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब फ़िरौन ने याक़ूब से पूछा, “तेरी आयु कितने दिन की हुई है?” नवीन हिंदी बाइबल फ़िरौन ने याकूब से पूछा, “तेरी आयु कितनी है?” सरल हिन्दी बाइबल फ़रोह ने याकोब से पूछा, “आपकी उम्र क्या है?” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब फ़िरौन ने याकूब से पूछा, “तेरी आयु कितने दिन की हुई है?” |
इब्राहीम धीरे—धीरे कमज़ोर पड़ता गया और भरे—पूरे जीवन के बाद चल बसा। उसने लम्बा भरपूर जीवन बिताया और फिर वह अपने पुरखों के साथ दफनाया गया।
तब यूसुफ ने अपने पिता याकूब को अन्दर फ़िरौन के सामने बुलाया। याकूब ने फिरौन को आशीर्वाद दिया।
याकूब ने फ़िरौन से कहा, “बहुत से कष्टों के साथ मेरा छोटा जीवन रहा। मैं केवल एक सौ तीस वर्ष जीवन बिताया हूँ। मेरे पिता और उनके पिता मुझसे अधिक उम्र तक जीवित रहे।”
किन्तु बर्जिल्लै ने राजा से कहा, “क्या आप जानते हैं कि मैं कितना बूढ़ा हूँ? क्या आप समझते हैं कि मैं आपके साथ यरूशलेम को जा सकता हूँ?