“तब मेढ़े की चरबी और मोटी पूँछ को, और उस चरबी को जो अँतड़ियों को ढके रहती है, और कलेजे के ऊपर की झिल्ली को, और चरबी सहित दोनों गुर्दों को, और दाहिनी जाँघ को लेना (क्योंकि यह अभिषेक का मेढ़ा है);
लैव्यव्यवस्था 14:12 - नवीन हिंदी बाइबल तब याजक दोषबलि के लिए भेड़ के एक बच्चे को, और साथ ही उस एक लोज तेल को निकट लाए, और इन दोनों को हिलाए जाने की भेंट के रूप में यहोवा के सामने हिलाए। पवित्र बाइबल याजक नर मेमनों में से एक को दोषबलि के रूप में चढ़ाएगा। वह उस मेमनों और उस तेल को यहोवा के सामने उत्तोलन बलि के रूप में चढ़ाएगा। Hindi Holy Bible तब याजक एक भेड़ का बच्चा ले कर दोषबलि के लिये उसे और उस लोज भर तेल को समीप लाए, और इन दोनो को हिलाने की भेंट के लिये यहोवा के साम्हने हिलाए; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तत्पश्चात् पुरोहित एक मेमना लेगा और आधा लिटर तेल के साथ उसको दोष-बलि के हेतु अर्पित करेगा। वह प्रभु के सम्मुख लहर-बलि के रूप में उनको लहराएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब याजक एक भेड़ का बच्चा लेकर दोषबलि के लिये उसे और उस लोज भर तेल को समीप लाए, और इन दोनों को हिलाने की भेंट के लिये यहोवा के सामने हिलाए; सरल हिन्दी बाइबल “फिर पुरोहित एक नर मेमने और एक तिहाई लीटर तेल को दोष बलि स्वरूप लेकर लहराने की बलि के रूप में याहवेह के सामने भेंट करे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब याजक एक भेड़ का बच्चा लेकर दोषबलि के लिये उसे और उस लोज भर तेल को समीप लाए, और इन दोनों को हिलाने की भेंट के लिये यहोवा के सामने हिलाए; |
“तब मेढ़े की चरबी और मोटी पूँछ को, और उस चरबी को जो अँतड़ियों को ढके रहती है, और कलेजे के ऊपर की झिल्ली को, और चरबी सहित दोनों गुर्दों को, और दाहिनी जाँघ को लेना (क्योंकि यह अभिषेक का मेढ़ा है);
और इन सब को हारून और उसके पुत्रों के हाथों में रखकर उन्हें यहोवा के सामने हिलाए जाने की भेंट के रूप में हिलाना।
“फिर तू हारून के अभिषेक के मेढ़े की छाती को लेना, और उसे हिलाए जाने की भेंट के रूप में यहोवा के सामने हिलाना; और यह तेरा भाग ठहरेगा।
“आठवें दिन वह भेड़ के दो निर्दोष बच्चे, और भेड़ की एक वर्ष की निर्दोष बच्ची, तथा अन्नबलि के लिए तेल से सना हुआ एपा का तीन दहाई भाग मैदा, और एक लोज तेल लाए।
शुद्ध ठहरानेवाला याजक उस शुद्ध होनेवाले मनुष्य और इन वस्तुओं को यहोवा के सम्मुख मिलापवाले तंबू के द्वार पर ले आए।
तब याजक पापबलि चढ़ाए और उसके लिए प्रायश्चित्त करे जो अपनी अशुद्धता से शुद्ध होनेवाला है। इसके बाद वह होमबलि के पशु को बलि करे।
“यदि कोई यहोवा की पवित्र वस्तुओं के विषय में विश्वासघात करके अनजाने में पापी ठहरे, तो वह अपनी दोषबलि के रूप में यहोवा के पास एक निर्दोष मेढ़ा ले आए। दोषबलि का मूल्य पवित्रस्थान के शेकेल के अनुसार चाँदी के शेकेल में हो।