Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




निर्गमन 29:22 - नवीन हिंदी बाइबल

22 “तब मेढ़े की चरबी और मोटी पूँछ को, और उस चरबी को जो अँतड़ियों को ढके रहती है, और कलेजे के ऊपर की झिल्ली को, और चरबी सहित दोनों गुर्दों को, और दाहिनी जाँघ को लेना (क्योंकि यह अभिषेक का मेढ़ा है);

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 “तब उस मेढ़े से चर्बी लो। (यही मेढ़ा है जिसका उपयोग हारून को महायाजक बनाने में होगा।) पूँछ के चारों ओर की चर्बी तथा उस चर्बी को लो जो शरीर के भीतर के अंगों को ढकती है, कलेजे को ढकने वाली चर्बी को लो, दोनो गुर्दों और दाएँ पैर को लो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 तब मेढ़े को संस्कारवाला जानकर उस में से चरबी और मोटी पूंछ को, और जिस चरबी से अंतडिय़ां ढपी रहती हैं उसको, और कलेजे पर की झिल्ली को, और चरबी समेत दोनों गुर्दों को, और दाहिने पुट्ठे को लेना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 ‘तू मेढ़े की चर्बी भी लेना : चर्बीयुक्‍त पूंछ, अंतड़ियों को ढकने वाली चर्बी, कलेजी की झिल्‍ली, चर्बी सहित दोनों गुर्दे और दाहिनी जाँघ लेना। (क्‍योंकि यह पुरोहित की अभिषेक-बलि का मेढ़ा है।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 तब मेढ़े को संस्कार–वाला जानकर उसमें से चरबी और मोटी पूँछ को, और जिस चरबी से अंतड़ियाँ ढपी रहती हैं उसको, और कलेजे पर की झिल्‍ली को, और चरबी समेत दोनों गुर्दों को, और दाहिने पुट्ठे को लेना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 “मेढ़े को अभिषेक वाला मानकर उसकी चर्बी, उसकी पूंछ, अंतड़ियां तथा कलेजे के ऊपर की चर्बी, दोनों गुर्दे तथा उसकी चर्बी और मेढ़े की दायीं जांघ लेना—क्योंकि यह अभिषेक का मेढ़ा है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 29:22
14 क्रॉस रेफरेंस  

तू उस सारी चरबी को जो अँतड़ियों को ढके रहती है, कलेजे के ऊपर की झिल्ली को और चरबी सहित दोनों गुर्दों को लेकर वेदी पर जलाना।


परंतु हिलाए जाने की भेंट की छाती और उठाए जाने की भेंट की जाँघ को तू अपने बेटे-बेटियों के साथ किसी शुद्ध स्थान में खाना; क्योंकि वे इस्राएलियों के मेलबलियों में से तेरा और तेरी संतान का भाग ठहरा दी गई हैं।


परंतु छातियों और दाहिनी जाँघ को हारून ने मूसा की आज्ञा के अनुसार हिलाए जाने की भेंट के रूप में यहोवा के सामने हिलाया।


वे उसके पास बैल की चरबी, मेढे़ की मोटी पूँछ, अँतड़ियों को ढकनेवाली चरबी, गुर्दे और कलेजे के ऊपर की झिल्ली भी लेकर आए।


वह उसकी सारी चरबी को चढ़ाए, अर्थात् उसकी मोटी पूँछ को, और उस चरबी को जो अँतड़ियों को ढके रहती है,


फिर वह व्यक्‍ति मेलबलि में से उसकी चरबी को यहोवा के लिए अग्‍नि में अर्पित बलि के रूप में चढ़ाए, अर्थात् रीढ़ के पास से अलग की हुई चरबी से भरी मोटी पूँछ, और वह चरबी जिससे अँतड़ियाँ ढकी रहती हैं, तथा वह सारी चरबी भी जो उनमें लिपटी रहती है,


फिर वेदी पर के कुछ लहू को और अभिषेक के कुछ तेल को लेकर हारून और उसके वस्‍त्रों पर, तथा उसके पुत्रों और उनके वस्‍त्रों पर छिड़कना। इस प्रकार वह और उसके वस्‍त्र पवित्र ठहरेंगे, और साथ ही उसके पुत्र तथा उनके वस्‍त्र भी पवित्र ठहरेंगे।


और यहोवा के सामने रखी अख़मीरी रोटी की टोकरी में से एक रोटी, और तेल से सने हुए मैदे की एक पूरी, और एक पापड़ लेना,


होमबलि, अन्‍नबलि, पापबलि, दोषबलि, याजकों की अभिषेक-बलि, और मेलबलि की व्यवस्था यही है।


तब याजक दोषबलि के लिए भेड़ के एक बच्‍चे को, और साथ ही उस एक लोज तेल को निकट लाए, और इन दोनों को हिलाए जाने की भेंट के रूप में यहोवा के सामने हिलाए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों