निर्गमन 29:26 - नवीन हिंदी बाइबल26 “फिर तू हारून के अभिषेक के मेढ़े की छाती को लेना, और उसे हिलाए जाने की भेंट के रूप में यहोवा के सामने हिलाना; और यह तेरा भाग ठहरेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 “तब इस मेढ़े से उसकी छाती को निकालो। (यही मेढ़ा है जिसका उपयोग हारून को महायाजक बनाने के लिए बलि दिया जाएगा।) मेढ़े की छाती को विशेष भेंट के रूप में यहोवा के सामने पकड़ो। जानवर का यह भाग तुम्हारा होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 फिर हारून के संस्कार का जो मेंढ़ा होगा उसकी छाती को ले कर हिलाए जाने की भेंट के लिये यहोवा के आगे हिलाना; और वह तेरा भाग ठहरेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 ‘अब तू हारून की अभिषेक-बलि के मेढ़े का सीना लेकर लहर-बलि के अभिप्राय से उसको प्रभु के सम्मुख लहराना। यह तेरा भाग होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 “फिर हारून के संस्कार का जो मेढ़ा होगा उसकी छाती को लेकर हिलाए जाने की भेंट के लिये यहोवा के आगे हिलाना; और वह तेरा भाग ठहरेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 फिर अहरोन के अभिषेक के मेढ़े की छाती को लेकर याहवेह के सामने लहर की भेंट के रूप में लहराए. और वह तुम्हारा हिस्सा होगा. अध्याय देखें |