ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 10:1 - नवीन हिंदी बाइबल

तब हारून के पुत्रों, नादाब और अबीहू ने अपना-अपना धूपदान लिया, और उसमें आग भरकर धूप को डाला। उन्होंने यहोवा के सम्मुख ऐसी आग अर्पित की जिसकी आज्ञा यहोवा ने नहीं दी थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

फिर तभी हारून के पुत्रों नादाब और अबीहू ने पाप किया। दोनों पुत्रों ने लोबान जलाने के लिए तश्तरी ली। उन्होंने एक अलग ही आग का प्रयोग किया और लोबान को जलाया। उन्होंने उस आग का उपयोग नहीं किया जिसके उपयोग का आदेश मूसा ने उन्हें दिया था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब नादाब और अबीहू नामक हारून के दो पुत्रों ने अपना अपना धूपदान लिया, और उन में आग भरी, और उस में धूप डालकर उस ऊपरी आग की जिसकी आज्ञा यहोवा ने नहीं दी थी यहोवा के सम्मुख आरती दी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हारून के पुत्रों, नादब और अबीहू, ने अपना-अपना धूपदान लिया। उन्‍होंने उसमें आग भरी, और उसके ऊपर धूप रखी। तत्‍पश्‍चात् उन्‍होंने प्रभु के सम्‍मुख अपवित्र अग्‍नि अर्पित की, जिसकी आज्ञा प्रभु ने नहीं दी थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब नादाब और अबीहू नामक हारून के दो पुत्रों ने अपना अपना धूपदान लिया, और उनमें आग भरी, और उसमें धूप डालकर उस ऊपरी आग को जिसकी आज्ञा यहोवा ने नहीं दी थी यहोवा के सम्मुख अर्पित किया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अहरोन के पुत्र नादाब और अबीहू ने अपने-अपने धूपदान लिए और उनमें अग्नि रखने के बाद लोबान भी रखा. इस प्रकार उन्होंने याहवेह के सामने बिना आज्ञा की अपवित्र अग्नि भेंट की; याहवेह की ओर से इसका आदेश न था.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब नादाब और अबीहू नामक हारून के दो पुत्रों ने अपना-अपना धूपदान लिया, और उनमें आग भरी, और उसमें धूप डालकर उस अनुचित आग को जिसकी आज्ञा यहोवा ने नहीं दी थी यहोवा के सम्मुख अर्पित किया।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 10:1
38 क्रॉस रेफरेंस  

मेरी प्रार्थना तेरे सामने सुगंधित धूप, और मेरा हाथ फैलाना तेरे लिए संध्या-बलि ठहरे।


फिर उसने मूसा से कहा, “तू हारून, नादाब, अबीहू, और इस्राएलियों के सत्तर धर्मवृद्धों सहित यहोवा के पास ऊपर आ, और तुम लोग दूर से दंडवत् करना।


इसके बाद मूसा, हारून, नादाब, अबीहू और इस्राएलियों के सत्तर धर्मवृद्ध ऊपर गए,


उसकी राख उठाने के पात्र, उसके फावड़े, उसके कटोरे, उसके काँटे, और अंगारे उठाने के करछों को बनवाना; उसका यह सब सामान पीतल का बनवाना।


“फिर तू इस्राएलियों में से अपने भाई हारून को तथा उसके साथ नादाब, अबीहू, एलीआज़ार, और ईतामार नामक उसके पुत्रों को अपने पास ले आना कि वे मेरे लिए याजकों के रूप में कार्य करें।


और अभिषेक का तेल, तथा पवित्रस्थान के लिए सुगंधित धूप। वे इन वस्तुओं को उन सब आज्ञाओं के अनुसार बनाएँ जो मैंने तुझे दी हैं।”


उसने इत्र बनानेवाले की रीति के अनुसार अभिषेक का पवित्र तेल, और शुद्ध सुगंधित द्रव्य का धूप भी बनाया।


उसने वेदी का सारा सामान, अर्थात् उसके पात्र, फावड़े, कटोरे, काँटे, और अंगारे उठाने के करछों को बनाया। उसका यह सब सामान उसने पीतल का बनाया।


और उस पर सुगंधित धूप जलाया; जिस प्रकार यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।


हारून ने एलीशेबा से विवाह किया जो अम्मीनादाब की बेटी तथा नहशोन की बहन है; उससे नादाब, अबीहू, एलीआज़ार और ईतामार उत्पन्‍न हुए।


हम जंगल में तीन दिन की यात्रा पर जाकर अपने परमेश्‍वर यहोवा के लिए जैसा वह हमसे कहेगा वैसा ही बलिदान चढ़ाएँगे।”


यहोवा ने हारून के दो पुत्रों की मृत्यु के बाद मूसा से बात की जब वे यहोवा के निकट जाकर मर गए थे।


फिर वह उस वेदी से जो यहोवा के सम्मुख है जलते हुए कोयलों से भरा हुआ धूपदान ले तथा दो मुट्ठी पिसा हुआ सुगंधित धूप ले, और फिर उन्हें लेकर परदे के भीतर आए।


इसलिए वे मेरी आज्ञा मानें, कहीं ऐसा न हो कि वे इसके कारण पापी ठहरें और इसे अपवित्र करने के द्वारा मर जाएँ। मैं उनका पवित्र करनेवाला यहोवा हूँ।


और यहोवा के सामने से आग निकली तथा होमबलि और चरबी के टुकड़ों को वेदी पर भस्म कर दिया। जब सब लोगों ने यह देखा तो उन्होंने जय जयकार की और अपने मुँह के बल गिरकर दंडवत् किया।


उसमें धूप जलाने के लिए सोने की एक वेदी और चारों ओर से सोने से मढ़ा हुआ वाचा का संदूक था, जिसमें मन्‍ना से भरा हुआ सोने का मर्तबान, हारून की अंकुरित हुई लाठी और वाचा की पटियाँ थीं।