भजन संहिता 141:2 - नवीन हिंदी बाइबल2 मेरी प्रार्थना तेरे सामने सुगंधित धूप, और मेरा हाथ फैलाना तेरे लिए संध्या-बलि ठहरे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 हे यहोवा, मेरी विनती तेरे लिये जलती धूप के उपहार सी हो मेरी विनती तेरे लिये दी गयी साँझ कि बलि सी हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 मेरी प्रार्थना तेरे साम्हने सुगन्ध धूप, और मेरा हाथ फैलाना, संध्या काल का अन्नबलि ठहरे! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 मेरी प्रार्थना तेरे सम्मुख सुगन्धित धूप, और मेरा हाथ जोड़ना सान्ध्य-बलि माना जाए! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 मेरी प्रार्थना तेरे सामने सुगन्ध धूप, और मेरा हाथ फैलाना, संध्याकाल का अन्नबलि ठहरे! अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 आपके सामने मेरी प्रार्थना सुगंधधूप; तथा मेरे हाथ उठाना, सान्ध्य बलि समर्पण जैसा हो जाए. अध्याय देखें |