लूका 1:10 - नवीन हिंदी बाइबल और धूप जलाने के समय लोगों की समस्त मंडली बाहर प्रार्थना कर रही थी। पवित्र बाइबल जब धूप जलाने का समय आया तो बाहर इकट्ठे हुए लोग प्रार्थना कर रहे थे। Hindi Holy Bible और धूप जलाने के समय लोगों की सारी मण्डली बाहर प्रार्थना कर रही थी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धूप जलाने के समय सब लोग बाहर प्रार्थना कर रहे थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) धूप जलाने के समय लोगों की सारी मण्डली बाहर प्रार्थना कर रही थी। सरल हिन्दी बाइबल धूप जलाने के समय बाहर सभी लोगों का विशाल समूह प्रार्थना कर रहा था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और धूप जलाने के समय लोगों की सारी मण्डली बाहर प्रार्थना कर रही थी। |
जब से हारून प्रायश्चित्त करने के लिए पवित्रस्थान में प्रवेश करे तब से लेकर जब तक वह अपने लिए, अपने घराने के लिए, और इस्राएल की सारी मंडली के लिए प्रायश्चित्त करके बाहर न निकल आए तब तक कोई भी मिलापवाले तंबू में न रहे।
जबकि हमारे पास ऐसा बड़ा महायाजक है जो आकाशमंडल से होकर गया, अर्थात् परमेश्वर का पुत्र यीशु, तो आओ, हम अपने विश्वास के अंगीकार को दृढ़ता से थामे रहें।
क्योंकि मसीह ने हाथों से बने उस पवित्र स्थान में, जो सच्चे पवित्र स्थान का प्रतिरूप है, प्रवेश नहीं किया, बल्कि स्वर्ग में ही प्रवेश किया कि अब हमारे लिए परमेश्वर के सामने प्रकट हो।
फिर एक और स्वर्गदूत सोने का धूपदान लिए हुए आया और वेदी के पास खड़ा हो गया, और उसे बहुत सा धूप दिया गया कि वह उसे सब पवित्र लोगों की प्रार्थनाओं के साथ सोने की उस वेदी पर जो सिंहासन के सामने है, चढ़ाए।