सर्वशक्तिमान ईश्वर तुम्हें उस पुरुष की दृष्टि में कृपा का पात्र बनाए, और वह तुम्हारे दूसरे भाई और बिन्यामीन को भी छोड़ दे; और यदि मैं संतानहीन होता हूँ तो हो जाऊँ।”
यूहन्ना 19:22 - नवीन हिंदी बाइबल इस पर पिलातुस ने कहा, “जो मैंने लिख दिया, सो लिख दिया।” पवित्र बाइबल पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैंने जो लिख दिया, सो लिख दिया।” Hindi Holy Bible पीलातुस ने उत्तर दिया, कि मैं ने जो लिख दिया, वह लिख दिया॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैंने जो लिख दिया, वह लिख दिया।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैं ने जो लिख दिया, वह लिख दिया।” सरल हिन्दी बाइबल पिलातॉस ने उत्तर दिया, “अब मैंने जो लिख दिया, वह लिख दिया.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैंने जो लिख दिया, वह लिख दिया।” |
सर्वशक्तिमान ईश्वर तुम्हें उस पुरुष की दृष्टि में कृपा का पात्र बनाए, और वह तुम्हारे दूसरे भाई और बिन्यामीन को भी छोड़ दे; और यदि मैं संतानहीन होता हूँ तो हो जाऊँ।”
तू ही समुद्रों के कोलाहल, उनकी लहरों के गर्जन, तथा जाति-जाति के हुल्लड़ को शांत करता है;
जब उसने समुद्र की सीमा बाँधी कि जल उसकी आज्ञा का उल्लंघन न करे, जब उसने पृथ्वी की नींव डाली,
इस कारण पिलातुस ने उसे छोड़ देना चाहा; परंतु यहूदियों ने चिल्लाकर कहा, “यदि तू इसे छोड़ देगा तो तू कैसर का मित्र नहीं। जो अपने आपको राजा बनाता है वह कैसर का विरोध करता है।”