यूहन्ना 19:22 - सरल हिन्दी बाइबल22 पिलातॉस ने उत्तर दिया, “अब मैंने जो लिख दिया, वह लिख दिया.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैंने जो लिख दिया, सो लिख दिया।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 पीलातुस ने उत्तर दिया, कि मैं ने जो लिख दिया, वह लिख दिया॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैंने जो लिख दिया, वह लिख दिया।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैं ने जो लिख दिया, वह लिख दिया।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल22 इस पर पिलातुस ने कहा, “जो मैंने लिख दिया, सो लिख दिया।” अध्याय देखें |
“जाइए और शूशन नगर के सभी यहूदियों को एकत्र कीजिए तथा मेरे लिए उपवास कीजिए; तीन दिन तथा तीन रात को कोई भी कुछ न खाए और न ही कुछ पिए. अपनी परिचारिकाओं के साथ स्वयं मैं भी इसी प्रकार उपवास करूंगी. तब मैं इसी स्थिति में राजा के पास भीतर जाऊंगी, जो नियम के विरुद्ध है. तब यदि मेरा नाश होता है, तो हो जाए.”