जब वह दूर ही था तो उन्होंने उसे अपनी ओर आते देखा, और उसके निकट आने से पहले ही उन्होंने उसे मार डालने का षड्यंत्र रचा।
यूहन्ना 11:53 - नवीन हिंदी बाइबल अतः उसी दिन से वे उसे मार डालने के लिए योजना बनाने लगे। पवित्र बाइबल इस तरह उसी दिन से वे यीशु को मारने के कुचक्र रचने लगे। Hindi Holy Bible सो उसी दिन से वे उसके मार डालने की सम्मति करने लगे॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसी दिन से वे येशु को मार डालने का षड्यन्त्र रचने लगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अत: उसी दिन से वे उसे मार डालने का षड्यन्त्र रचने लगे। सरल हिन्दी बाइबल उस दिन से वे सब एकजुट होकर उनकी हत्या की योजना बनाने लगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अतः उसी दिन से वे उसके मार डालने की सम्मति करने लगे। |
जब वह दूर ही था तो उन्होंने उसे अपनी ओर आते देखा, और उसके निकट आने से पहले ही उन्होंने उसे मार डालने का षड्यंत्र रचा।
यहोवा और उसके अभिषिक्त के विरुद्ध पृथ्वी के राजा मिलकर, और शासक आपस में सम्मति करके कहते हैं,
मैंने बहुतों से अपनी निंदा सुनी है; चारों ओर भय ही भय है। उन्होंने मिलकर मेरे विरुद्ध सम्मति की और मेरे प्राण लेने का षड्यंत्र रचा।
क्योंकि मेरे शत्रु मेरे विरुद्ध बातें करते हैं और वे मेरे प्राण की ताक में हैं। उन्होंने यह कहकर आपस में सम्मति की है :
उस समय से यीशु अपने शिष्यों पर प्रकट करने लगा कि अवश्य है कि मैं यरूशलेम को जाऊँ और धर्मवृद्धों, मुख्य याजकों और शास्त्रियों के हाथों बहुत दुःख उठाऊँ और मार डाला जाऊँ, और तीसरे दिन जी उठूँ।
कोई भी उसे कुछ उत्तर न दे सका, और न ही उस दिन से किसी ने उससे फिर प्रश्न करने का साहस किया।
दो दिन के बाद फसह और अख़मीरी रोटी का पर्व था। मुख्य याजक और शास्त्री इस खोज में थे कि यीशु को किस प्रकार छल से पकड़कर मार डालें।
तब फरीसी तुरंत बाहर जाकर हेरोदियों के साथ यीशु के विरुद्ध सम्मति करने लगे कि किस प्रकार उसका नाश करें?
तब मुख्य याजकों और फरीसियों ने महासभा बुलाई और कहने लगे, “हम क्या कर रहे हैं? यह मनुष्य तो बहुत चिह्न दिखा रहा है।
इन बातों के बाद यीशु गलील में ही फिरता रहा। वह यहूदिया में फिरना नहीं चाहता था क्योंकि यहूदी उसको मार डालने की खोज में थे।