यूहन्ना 11:53 - पवित्र बाइबल53 इस तरह उसी दिन से वे यीशु को मारने के कुचक्र रचने लगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible53 सो उसी दिन से वे उसके मार डालने की सम्मति करने लगे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)53 उसी दिन से वे येशु को मार डालने का षड्यन्त्र रचने लगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)53 अत: उसी दिन से वे उसे मार डालने का षड्यन्त्र रचने लगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल53 अतः उसी दिन से वे उसे मार डालने के लिए योजना बनाने लगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल53 उस दिन से वे सब एकजुट होकर उनकी हत्या की योजना बनाने लगे. अध्याय देखें |
तब जिन राजकीय अधिकारियों ने यिर्मयाह के उस कथन को सुना जिसे वह लोगों से कह रहा था, वे राजा सिदकिय्याह के पास गए। उन्होंने राजा से कहा, “यिर्मयाह को अवश्य मार डालना चाहिये। वह उन सैनिकों को भी हतोत्साहित कर रहा है जो अब तक नगर में हैं। यिर्मयाह जो कुछ कह रहा है उससे वह हर एक का साहस तोड़ रहा है। यिर्मयाह हम लोगों का भला होता नहीं देखना चाहता। वह यरूशलेम के लोगों को बरबाद करना चाहता है।”