मत्ती 26:4 - नवीन हिंदी बाइबल4 और वे मिलकर यीशु को छल से पकड़ने और मार डालने की योजना बनाने लगे; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 और उन्होंने किसी तरकीब से यीशु को पकड़ने और मार डालने की योजना बनायी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 और आपस में विचार करने लगे कि यीशु को छल से पकड़कर मार डालें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 उन्होंने आपस में यह परामर्श किया कि हम किस प्रकार येशु को छल से गिरफ्तार करें और उन्हें मार डालें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 और आपस में विचार करने लगे कि यीशु को छल से पकड़कर मार डालें। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 उन्होंने मिलकर येशु को छलपूर्वक पकड़कर उनकी हत्या कर देने का विचार किया. अध्याय देखें |