ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मरकुस 1:28 - नवीन हिंदी बाइबल

फिर उसकी चर्चा गलील के आस-पास सभी क्षेत्रों में चारों ओर तुरंत फैल गई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इस तरह गलील और उसके आसपास हर कहीं यीशु का नाम जल्दी ही फैल गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सो उसका नाम तुरन्त गलील के आस पास के सारे देश में हर जगह फैल गया॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

येशु की चर्चा शीघ्र ही गलील प्रदेश के कोने-कोने में फैल गयी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उसका नाम तुरन्त गलील के आसपास के सारे प्रदेश में फैल गया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तेजी से उनकी ख्याति गलील प्रदेश के आस-पास सब जगह फैल गई.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उसका नाम तुरन्त गलील के आस-पास के सारे प्रदेश में फैल गया।

अध्याय देखें



मरकुस 1:28
10 क्रॉस रेफरेंस  

उसकी चर्चा सारे सीरिया में फैल गई; तब वे सब बीमारों को जो भिन्‍न‍-भिन्‍न‍ प्रकार की बीमारियों और दुःखों से जकड़े हुए थे, और दुष्‍टात्माग्रस्त लोगों, तथा मिर्गी और लकवे के रोगियों को उसके पास लाए, और उसने उन्हें स्वस्थ कर दिया।


तब इस बात की चर्चा उस सारे प्रदेश में फैल गई।


परंतु उन्होंने बाहर जाकर उस सारे प्रदेश में उसकी चर्चा फैला दी।


सब लोग अचंभित हुए और आपस में विचार-विमर्श करते हुए कहने लगे, “यह क्या है? अधिकार के साथ एक नई शिक्षा! वह अशुद्ध आत्माओं को भी आज्ञा देता है और वे उसकी आज्ञा मानती हैं!”


आराधनालय से बाहर निकलते ही वह याकूब और यूहन्‍ना के साथ शमौन और अंद्रियास के घर गया।


परंतु बाहर जाकर वह इस बात का इतना अधिक प्रचार करने और फैलाने लगा कि यीशु नगर में खुलेआम प्रवेश नहीं कर सका और बाहर निर्जन स्थानों पर रहा; फिर भी लोग चारों ओर से उसके पास आते रहे।


उसे यशायाह भविष्यवक्‍ता की पुस्तक दी गई, और उसने पुस्तक खोलकर वह स्थान निकाला जहाँ लिखा था :


अतः आस-पास के प्रत्येक स्थान में उसकी चर्चा फैलने लगी।


यीशु के विषय में यह बात सारे यहूदिया और उसके आस-पास के हर क्षेत्र में फैल गई।