Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




मरकुस 1:28 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 और उसका नाम तुरन्त गलील के आसपास के सारे प्रदेश में फैल गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 इस तरह गलील और उसके आसपास हर कहीं यीशु का नाम जल्दी ही फैल गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 सो उसका नाम तुरन्त गलील के आस पास के सारे देश में हर जगह फैल गया॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 येशु की चर्चा शीघ्र ही गलील प्रदेश के कोने-कोने में फैल गयी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

28 फिर उसकी चर्चा गलील के आस-पास सभी क्षेत्रों में चारों ओर तुरंत फैल गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

28 तेजी से उनकी ख्याति गलील प्रदेश के आस-पास सब जगह फैल गई.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 1:28
10 क्रॉस रेफरेंस  

इस प्रकार चारों ओर हर जगह उसकी चर्चा होने लगी।


पर उन्होंने निकलकर सारे देश में उसका यश फैला दिया।


यशायाह भविष्यद्वक्‍ता की पुस्तक उसे दी गई, और उसने पुस्तक खोलकर, वह जगह निकाली जहाँ यह लिखा था :


परन्तु वह बाहर जाकर इस बात का बहुत प्रचार करने और यहाँ तक फैलाने लगा कि यीशु फिर खुल्‍लमखुल्‍ला नगर में न जा सका, परन्तु बाहर जंगली स्थानों में रहा; और चारों ओर से लोग उसके पास आते रहे।


और सारे सीरिया देश में उसका यश फैल गया; और लोग सब बीमारों को, जो नाना प्रकार की बीमारियों और दु:खों में जकड़े हुए थे, और जिन में दुष्‍टात्माएँ थीं, और मिर्गीवालों और लकवे के रोगियों को, उसके पास लाए और उस ने उन्हें चंगा किया।


और वह खड़ा होकर यहोवा की दी हुई शक्‍ति से, और अपने परमेश्‍वर यहोवा के नाम के प्रताप से, उनकी चरवाही करेगा। वे सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि अब वह पृथ्वी की छोर तक महान् ठहरेगा।


और इस बात की चर्चा उस सारे देश में फैल गई।


इस पर सब लोग आश्‍चर्य करते हुए आपस में वाद–विवाद करने लगे, “यह क्या बात है? यह तो कोई नया उपदेश है! वह अधिकार के साथ अशुद्ध आत्माओं को भी आज्ञा देता है, और वे उसकी आज्ञा मानती हैं।”


वह तुरन्त आराधनालय में से निकलकर, याकूब और यूहन्ना के साथ शमौन और अन्द्रियास के घर आया।


और उसके विषय में यह बात सारे यहूदिया और आस पास के सारे देश में फैल गई।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों