हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह! हे मेरे परमेश्वर यहोवा, तू अति महान है; तू वैभव और ऐश्वर्य का वस्त्र पहने है।
भजन संहिता 95:3 - नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि यहोवा महान परमेश्वर है, और सब देवताओं के ऊपर महान राजा है। पवित्र बाइबल क्यों? क्योंकि यहोवा महान परमेश्वर है। वह महान राजा सभी अन्य “देवताओं” पर शासन करता है। Hindi Holy Bible क्योंकि यहोवा महान ईश्वर है, और सब देवताओं के ऊपर महान राजा है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु महान परमेश्वर है; वह समस्त देवताओं के ऊपर महान राजा है; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि यहोवा महान् ईश्वर है, और सब देवताओं के ऊपर महान् राजा है। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये कि याहवेह महान परमेश्वर हैं, समस्त देवताओं के ऊपर सर्वोच्च राजा हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि यहोवा महान परमेश्वर है, और सब देवताओं के ऊपर महान राजा है। |
हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह! हे मेरे परमेश्वर यहोवा, तू अति महान है; तू वैभव और ऐश्वर्य का वस्त्र पहने है।
क्योंकि उस रात मैं मिस्र देश के बीच से होकर निकलूँगा, और मिस्र देश के मनुष्यों और पशुओं के सब पहलौठों को मार डालूँगा तथा मिस्र के सब देवताओं को भी दंड दूँगा—मैं यहोवा हूँ।
अब मैंने जान लिया है कि यहोवा सब देवताओं से बड़ा है; क्योंकि इस विषय में उन्होंने इस्राएलियों के साथ अहंकारपूर्ण व्यवहार किया था।”
न धरती की, क्योंकि वह उसके पैरों की चौकी है; न यरूशलेम की, क्योंकि वह महाराजाधिराज का नगर है;