ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 95:2 - नवीन हिंदी बाइबल

हम धन्यवाद करते हुए उसकी उपस्थिति में आएँ, और भजन गाते हुए उसका जय जयकार करें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

आओ हम यहोवा के लिये धन्यवाद के गीत गाएं। आओ हम उसके प्रशंसा के गीत आनन्दपूर्वक गायें।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हम धन्यवाद करते हुए उसके सम्मुख आएं, और भजन गाते हुए उसका जयजयकार करें!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

गुणगान करते हुए हम उसके सम्‍मुख आएं; स्‍तुतिगान गाते हुए उसका जयघोष करें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हम धन्यवाद करते हुए उसके सम्मुख आएँ, और भजन गाते हुए उसका जयजयकार करें।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

हम धन्यवाद के भाव में उनकी उपस्थिति में आएं स्तवन गीतों में हम मनोहारी संगीत प्रस्तुत करें.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हम धन्यवाद करते हुए उसके सम्मुख आएँ, और भजन गाते हुए उसका जयजयकार करें।

अध्याय देखें



भजन संहिता 95:2
11 क्रॉस रेफरेंस  

आनंद के साथ यहोवा की आराधना करो। जय जयकार करते हुए उसके सम्मुख आओ।


उसके फाटकों में धन्यवाद, और उसके आँगनों में स्तुति करते हुए प्रवेश करो; उसका धन्यवाद करो, और उसके नाम को धन्य कहो।


उसके लिए गीत गाओ, उसके लिए भजन गाओ; उसके सब आश्‍चर्यकर्मों का वर्णन करो!


उठ, हे यहोवा! उसका सामना कर, और उसे पटक दे! अपनी तलवार के बल से मेरे प्राण को दुष्‍ट से बचा ले।


देश-देश के लोगों की मंडली तेरे चारों ओर इकट्ठी हो; और तू उस पर ऊपर से राज्य करे।


भजन गाओ; डफ और मधुर स्वरवाली वीणा और सारंगी बजाओ।


हे सारी पृथ्वी के लोगो, यहोवा का जय जयकार करो! आनंद से भरकर जय जयकार करो, और भजन गाओ!


भजनों, स्तुतिगानों और आत्मिक गीतों में एक दूसरे से बातचीत करो, अपने मन से प्रभु के लिए गाते और संगीत बजाते रहो;


क्या तुममें से कोई दुःखी है? तो वह प्रार्थना करे। क्या कोई आनंदित है? तो वह भजन गाए।