हे परमेश्वर, तू मेरा दृढ़ गढ़ है। तूने मुझे क्यों त्याग दिया है? मैं शत्रु के अंधेर के कारण क्यों विलाप करता फिरूँ?
भजन संहिता 94:3 - नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, दुष्ट लोग कब तक? दुष्ट लोग कब तक आनंद मनाते रहेंगे? पवित्र बाइबल हे यहोवा, दुष्ट जन कब तक मजे मारते रहेंगे उन बुरे कर्मो की जो उन्होंने किये हैं। Hindi Holy Bible हे यहोवा, दुष्ट लोग कब तक, दुष्ट लोग कब तक डींग मारते रहेंगे? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे प्रभु, दुर्जन कब तक, दुर्जन कब तक आनन्दित होते रहेंगे? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, दुष्ट लोग कब तक, दुष्ट लोग कब तक डींग मारते रहेंगे? सरल हिन्दी बाइबल दुष्ट कब तक, याहवेह, कब तक आनंद मनाते रहेंगे? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, दुष्ट लोग कब तक, दुष्ट लोग कब तक डींग मारते रहेंगे? |
हे परमेश्वर, तू मेरा दृढ़ गढ़ है। तूने मुझे क्यों त्याग दिया है? मैं शत्रु के अंधेर के कारण क्यों विलाप करता फिरूँ?
हे यहोवा, कब तक? क्या तू सदा के लिए हम पर क्रोधित रहेगा? क्या तेरी जलन आग के समान भड़कती रहेगी?
हे यहोवा, कब तक? क्या तू सदा के लिए मुँह मोड़े रहेगा? क्या तेरा क्रोध आग के समान भड़कता रहेगा?
उन्होंने ऊँची आवाज़ से पुकारकर कहा, “हे स्वामी, तू जो पवित्र और सच्चा है, तू कब तक न्याय न करेगा और पृथ्वी पर रहनेवालों से हमारे लहू का बदला न लेगा?”