ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 93:4 - नवीन हिंदी बाइबल

यहोवा महानदों के गर्जन से और महासागर की बड़ी तरंगों से भी अधिक महान है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

समुद्र की पछाड़ खाती लहरे गरजती हैं, और वे शक्तिशाली हैं। किन्तु ऊपर वाला यहोवा अधिक शक्तिशाली है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

महासागर के शब्द से, और समुद्र की महातरंगों से, विराजमान यहोवा अधिक महान है॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

महासागर की प्रचण्‍ड लहरों से अधिक प्रचण्‍ड, ऊंचे पर विराजमान प्रभु शक्‍तिशाली है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

महासागर के शब्द से, और समुद्र की महातरंगों से, विराजमान यहोवा अधिक महान् है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

विशालकाय लहरों की गर्जन से कहीं अधिक शक्तिशाली, उद्वेलित लहरों के प्रहार से कहीं अधिक प्रचंड हैं, महान सर्वशक्तिमान याहवेह.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

महासागर के शब्द से, और समुद्र की महातरंगों से, विराजमान यहोवा अधिक महान है।

अध्याय देखें



भजन संहिता 93:4
9 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा की वाणी शक्‍तिशाली है, यहोवा की वाणी प्रतापमय है।


तू ही समुद्रों के कोलाहल, उनकी लहरों के गर्जन, तथा जाति-जाति के हुल्लड़ को शांत करता है;


क्योंकि आकाश में यहोवा के तुल्य कौन है? स्वर्गीय प्राणियों में से कौन है जो यहोवा के समान है?


समुद्र की प्रचंड लहरों पर तेरा ही अधिकार है; जब उसकी तरंगें उठती हैं तो तू उन्हें शांत करता है।


परंतु हे यहोवा, तू सदा ऊँचे पर विराजमान रहेगा।