ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 92:6 - नवीन हिंदी बाइबल

पशु समान मनुष्य इसे नहीं जानता, और मूर्ख इसे नहीं समझता :

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तेरी तुलना में मनुष्य पशुओं जैसे हैं। हम तो मूर्ख जैसे कुछ भी नहीं समझ पाते।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पशु समान मनुष्य इस को नहीं समझता, और मूर्ख इसका विचार नहीं करता:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

नासमझ यह नहीं जानता और न मूर्ख यह समझता है

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पशु समान मनुष्य इसको नहीं समझता; और मूर्ख इसका विचार नहीं करता :

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अज्ञानी के लिए असंभव है इनका अनुभव करना, निर्बुद्धि के लिए ये बातें निरर्थक हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पशु समान मनुष्य इसको नहीं समझता, और मूर्ख इसका विचार नहीं करता:

अध्याय देखें



भजन संहिता 92:6
18 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, तेरे कार्य तो अनगिनित हैं। तूने इन सब को बुद्धि से बनाया है; पृथ्वी तेरी संपदा से भरपूर है।


मैं तेरा धन्यवाद करता हूँ, क्योंकि मैं आश्‍चर्यजनक और अद्भुत रीति से रचा गया हूँ। तेरे कार्य अद्भुत हैं और मैं यह भली-भाँति जानता हूँ।


मूर्ख अपने मन में कहता है, “परमेश्‍वर है ही नहीं।” वे भ्रष्‍ट हैं और घृणित कार्य करते हैं। ऐसा कोई नहीं जो भलाई करता हो।


घोड़े और खच्‍‍चर के समान न बनो जिनमें समझ नहीं होती; उन्हें लगाम और बाग से वश में किया जाता है, नहीं तो वे तेरे वश में नहीं आएँगे।


क्योंकि देखने में आता है कि बुद्धिमान मनुष्य मरते हैं; मूर्ख और पशु समान मनुष्य भी मिट जाते हैं, और अपनी संपत्ति दूसरों के लिए छोड़ जाते हैं।


तब मैं निर्बुद्धि और नासमझ था, और तेरे सम्मुख पशु के समान था।


मैंने घमंडियों से कहा, ‘घमंड मत करो,’ और दुष्‍टों से, ‘अपना सींग ऊँचा मत करो;


तुम जो प्रजा में पशु-समान हो, ध्यान दो; हे मूर्खो, तुम कब बुद्धिमान बनोगे?


“हे नासमझ लोगो, तुम कब तक नासमझी से प्रीति रखोगे? ठट्ठा करनेवाले कब तक ठट्ठा करने से प्रसन्‍न‍ रहेंगे, और मूर्ख कब तक ज्ञान से बैर रखेंगे?


बुद्धि तो मूर्ख की पहुँच से परे है; सभा में उसके पास बोलने के लिए कुछ नहीं होता।


निश्‍चय ही मैं मनुष्यों में सब से अधिक बुद्धिहीन हूँ और मुझमें मनुष्य की सी समझ नहीं।


परंतु परमेश्‍वर ने उससे कहा, ‘हे मूर्ख! इसी रात तेरा प्राण तुझसे ले लिया जाएगा; अब तूने जो तैयारी की है, वह किसकी होगी?’


परंतु शारीरिक मनुष्य परमेश्‍वर के आत्मा की बातों को ग्रहण नहीं करता, क्योंकि उसके लिए वह मूर्खता है; वह उन्हें जान नहीं सकता, क्योंकि वे आत्मिक रूप से परखी जाती हैं।