भजन संहिता 49 - नवीन हिंदी बाइबलधन पर भरोसा रखने की मूर्खता संगीत निर्देशक के लिए। कोरहवंशियों का भजन। 1 हे देश-देश के सब लोगो, यह सुनो! हे संसार के सब निवासियो, कान लगाओ। 2 क्या बड़े, क्या छोटे, क्या धनी, क्या दरिद्र, सब कान लगाओ! 3 मेरे मुँह से ज्ञान की बातें निकलेंगी, और मेरे हृदय का मनन समझ से भरा होगा। 4 मैं नीतिवचन पर अपना कान लगाऊँगा, मैं वीणा बजाते हुए अपनी भेद भरी बातों को प्रकट करूँगा। 5 विपत्ति के दिनों में जब मैं अपने विरोधियों के अधर्म से घिरूँ तो क्यों डरूँ? 6 वे तो अपनी संपत्ति पर भरोसा रखते, और अपने धन की बहुतायत पर घमंड करते हैं। 7 कोई भी मनुष्य मूल्य देकर न तो किसी व्यक्ति को छुड़ा सकता है और न उसकी छुड़ौती के लिए परमेश्वर को कुछ दे सकता है 8 (क्योंकि मनुष्य के प्राण की छुड़ौती का मूल्य भारी है, उसे कभी चुकाया नहीं जा सकता) 9 कि वह सदा जीवित रहे, और कब्र को न देखे। 10 क्योंकि देखने में आता है कि बुद्धिमान मनुष्य मरते हैं; मूर्ख और पशु समान मनुष्य भी मिट जाते हैं, और अपनी संपत्ति दूसरों के लिए छोड़ जाते हैं। 11 वे मन ही मन सोचते हैं कि उनके घर सदा बने रहेंगे, और उनका निवास पीढ़ी से पीढ़ी तक बना रहेगा। इसलिए सब अपने नाम पर अपनी-अपनी भूमि का नाम रखते हैं। 12 परंतु मनुष्य धन-संपत्ति पाकर भी बना नहीं रहेगा, वह तो पशुओं के समान है, जो मर मिटते हैं। 13 मूर्खो का मार्ग ऐसा ही होता है, और उनका भी जो उनकी बातों से प्रसन्न होते हैं। सेला। 14 वे उन भेड़ों के समान ठहराए गए हैं जिन्हें उनका चरवाहा अर्थात् मृत्यु अधोलोक की ओर ले जाता है। भोर को सीधे लोग उन पर प्रभुता करेंगे, और उनका सुंदर रूप उनके भव्य निवास स्थान से दूर अधोलोक में सड़ जाएगा। 15 परंतु परमेश्वर मेरे प्राण को अधोलोक के वश से छुड़ा लेगा, क्योंकि वह मुझे ग्रहण कर लेगा। सेला। 16 जब कोई धनी हो जाए और उसके घर का वैभव बढ़ जाए, तो तू भयभीत न होना। 17 क्योंकि मरने पर वह कुछ भी साथ नहीं ले जाएगा, और न ही उसका वैभव उसके साथ जाएगा। 18 चाहे वह अपने जीते जी अपनी प्रशंसा करता रहे (क्योंकि जब तू संपन्न होता है तब लोग तेरी प्रशंसा करते हैं), 19 फिर भी वह अपने उन पूर्वजों के समाज में जा मिलेगा, जो कभी उजियाला न देखेंगे। 20 समझ के बिना धनी व्यक्ति उन पशुओं के समान है, जो मर मिटते हैं। |