भजन संहिता 91:6 - नवीन हिंदी बाइबल तू उस महामारी से भी न डरेगा जो अंधकार में फैलती है, और न उस विनाश से जो दोपहर में उजाड़ता है। पवित्र बाइबल तुझको अंधेरे में आने वाले रोगों और उस भयानक रोग से जो दोपहर में आता है भय नहीं होगा। Hindi Holy Bible न उस मरी से जो अन्धेरे में फैलती है, और न उस महारोग से जो दिन दुपहरी में उजाड़ता है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अन्धकार में फैलने वाली महामारी से, और दोपहर में विनाश करनेवाले भयंकर रोग से भयभीत न होगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) न उस मरी से जो अन्धेरे में फैलती है, और न उस महारोग से जो दिन–दुपहरी में उजाड़ता है। सरल हिन्दी बाइबल वैसे ही न उस महामारी से, जो अंधकार में छिपी रहती है, अथवा उस विनाश से, जो दिन-दोपहरी में प्रहार करता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 न उस मरी से जो अंधेरे में फैलती है, और न उस महारोग से जो दिन-दुपहरी में उजाड़ता है। |