भजन संहिता 91:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 अन्धकार में फैलने वाली महामारी से, और दोपहर में विनाश करनेवाले भयंकर रोग से भयभीत न होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 तुझको अंधेरे में आने वाले रोगों और उस भयानक रोग से जो दोपहर में आता है भय नहीं होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 न उस मरी से जो अन्धेरे में फैलती है, और न उस महारोग से जो दिन दुपहरी में उजाड़ता है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 न उस मरी से जो अन्धेरे में फैलती है, और न उस महारोग से जो दिन–दुपहरी में उजाड़ता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 तू उस महामारी से भी न डरेगा जो अंधकार में फैलती है, और न उस विनाश से जो दोपहर में उजाड़ता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 वैसे ही न उस महामारी से, जो अंधकार में छिपी रहती है, अथवा उस विनाश से, जो दिन-दोपहरी में प्रहार करता है. अध्याय देखें |