Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 91:5 - नवीन हिंदी बाइबल

5 तू न तो रात के आतंक से, और न दिन के उड़ते तीर से डरेगा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 रात में तुमको किसी का भय नहीं होगा, और शत्रु के बाणों से तू दिन में भयभीत नहीं होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 तू न रात के भय से डरेगा, और न उस तीर से जो दिन को उड़ता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 तू रात के आतंक से, और दिन में चलने वाले तीर से,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 तू न रात के भय से डरेगा, और न उस तीर से जो दिन को उड़ता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 तुम न तो रात्रि के आतंक से भयभीत होगे, न ही दिन में छोड़े गए बाण से,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 91:5
19 क्रॉस रेफरेंस  

वह बुरे समाचार से नहीं डरता; यहोवा पर भरोसा रखने के कारण उसका हृदय स्थिर रहता है।


इसलिए हम नहीं डरेंगे, चाहे पृथ्वी उलट जाए, और पर्वत समुद्र के बीच जा गिरें;


दुष्‍ट तब भी भागते हैं जब कोई उनका पीछा नहीं करता, परंतु धर्मी जवान सिंह के समान निडर रहते हैं।


उसने उनसे कहा,“हे अल्पविश्‍वासियो, तुम क्यों डरते हो?” तब उसने उठकर आँधी और झील को डाँटा और बड़ी शांति छा गई।


परंतु परमेश्‍वर ने उससे कहा, ‘हे मूर्ख! इसी रात तेरा प्राण तुझसे ले लिया जाएगा; अब तूने जो तैयारी की है, वह किसकी होगी?’


परंतु यह जान लो कि यदि घर का स्वामी जानता कि चोर किस घड़ी आएगा, तो वहअपने घर में सेंध लगने नहीं देता।


इसलिए हम साहस के साथ कहते हैं : प्रभु मेरा सहायक है, मैं न डरूँगा; मनुष्य मेरा क्या कर सकता है?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों